भुवनेश्वर.
मंगलवार तड़के ओडिशा के कटक-पारादीप रोड पर हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक एक पुलिस कंट्रोल रूम वैन से टकरा गया, जो नियमित गश्ती पर थी. यह हादसा कटक के गति राउतपाटना क्षेत्र में सीआरआरआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ. मृतकों की पहचान पीसीआर वैन चला रहे जगन्नाथ महाली और ओडिशा ऑक्ज़िलरी पुलिस फोर्स के सदस्य लोकनाथ शबर के रूप में की गयी है. घायल पुलिसकर्मी पवित्र मोहन सेठी को तुरंत इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. सूत्रों के अनुसार, पीसीआर वैन गश्त पर थी जब तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. इस टक्कर में महाली और साबर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे के समय ट्रक चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था, नींद में था, या किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में था. इधर, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दो पुलिसकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह सहायता राशि तत्काल उपलब्ध करायी जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है