Rourkela News : राउरकेला के लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत तालबहाली गांव में घरेलू कलह में पिता ने अपने पुत्र के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार तालबहाली गांव का निवासी समर भूमिज ने किसी बात को लेकर रविवार की शाम घर में सो रहे दशरथ भूमिज पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे वह झुलस गया था. जानकारी मिलने पर ग्रामीण व परिजन पहुंचे व दशरथ को राउरकेला सरकारी अस्पताल के बर्न सेंटर में भर्ती कराया. युवक के परिजनों का कहना है कि समर भूमिज अक्सर शराब पीकर गाली-गलौज करता था. इसका पुत्र दशरथ भूमिज विरोध करता था. इसी से नाराज उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है