Rourkela News : रघुनाथपाली थाना अंतर्गत एसटीआइ फाटक के पास शनिवार शाम अमृत महाकुड़ (42) नाम के व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी. मृतक चांदीपोष थाना अंतर्गत महुपदा निवासी था. पुलिस ने हत्यारोपी एसटीआइ चौक गजपतिपाली निवासी विकास गोच्छायत (24) को गिरफ्तार कर लिया है. वह अनुगूल जिले के संबल थाना अंतर्गत तुंबुगुड़ा का निवासी है. रघुनाथपाली थाना में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अंबित मोहंती और आइआइसी राजेंद्र स्वांई ने बताया कि लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत कपंडा, बड़पुरनापानी, राजामुंडा निवासी मृतक की बहन कांता महाकुड़ (39) ने रघुनाथपाली थाना में रविवार को इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की छानबीन करने के साथ रविवार को ही हत्यारोपी विकास गोच्छायत काे गिरफ्तार किया. उसके पास से एक चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किये गये हैं. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एसडीपीओ ने बताया कि हमें रविवार की सुबह सूचना मिली कि एसटीआइ चौक रेल फाटक के पास किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है. उसकी पहचान होने के बाद एसपी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की. आरोपी के साथ मृतक का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने घर से चाकू लाकर उस पर हमला कर दिया. एफआइआर होने के दो घंटे के भीतर ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आराेपी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. इधर, मृतक का भतीजा संजीव महाकुड़ ने बताया किचाचा जोड़ा पानी टंकी में काम करते थे. एक महीने पहले ही यहां आये थे. रविवार की सुबह पता चला कि किसी ने शनिवार की शाम उसकी हत्या कर दी है. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. शनिवार को पेमेंट मिलने के बाद एसटीआइ चौक पर शराब पीने आये थे. जिसके बाद उसकी हत्या होने की बात सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है