(चित्र संख्या- 17 परिचय- शव मिलने के बाद वहां जुटी भीड़.)
Rourkela News :
नुआगांव ब्लॉक की खूंटगांव पंचायत के केरकाटा स्थित कोयल नदी घाट पर मंगलवार को डूबे राउरकेला के शीतलपाड़ा निवासी विजय नाग (25) का शव बुधवार को बरामद किया गया. मंगलवार को अग्निशमन विभाग व पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन शाम होने के कारण ऑपरेशन स्थगित कर दिया था. शव बरामद होने पर झीरपानी सरपंच अजीत तिर्की ने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.डूबने से आठ साल की बच्ची की मौत :
इधर, टांगरपाली थाना अंतर्गत सोना पर्वत इलाके में आठ वर्षीय बच्ची जन्नत एक्का की पानी में डूबने से मौत हो गयी. जन्नत एक्का (08) को पड़ोसियों ने मंगलवार दोपहर घर के पास झरने में नहाते देखा था. उस समय उसके परिवार के लोग सो रहे थे. कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने झरने के पास जाकर खोजबीन की, तो मन्नत को बेहोशी की हालत में पाया. पानी से निकाल कर उसे अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है