Jharsugura News : भीषण गर्मी को देखते हुए ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में 23 से 25 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला झारसुगुड़ा के जिलापाल अबोली सुनील नरवाणे ने लिया है. उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालयों सहित झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. हमने आंगनबाड़ी के बच्चों को भी केंद्रों पर न आने के लिए कहा है तथा राशन उनके घरों में भेजा जायेगा. सभी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हीट स्ट्रोक कक्ष काम कर रहे हैं. हमने बिजली विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बिजली कटौती न हो. सभी उद्योगों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच किसी भी बाहरी काम की अनुमति न दें. यहां तक कि घर के अंदर काम करने वाले श्रमिकों को भी एक घंटे के बाद पानी के लिए ब्रेक दिया जाना चाहिए, तथा श्रमिकों में जलपान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए गए हैं. गर्मी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.जिले में गर्मी की लहर की स्थिति को देखते हुए, झारसुगुड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले शिशु वाटिका से लेकर बारहवीं तक के सभी स्कूल 23 से 25 तक बंद रहेंगे. यह आदेश छात्रों को गर्मी की लहर से बचाने के लिए जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है