Sambalpur News: पद्मपुर उप जिला में आदर्श विद्यालय पाइकामाल, सोहेला और गाइसिलेट सहित दो निजी स्कूलों के सीबीएसइ 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम अब तक प्रकाशित नहीं हुए हैं. जिससे 1100 से अधिक छात्र-छात्राएं और अभिभावक असमंजस में हैं. इसके विरोध में शनिवार को अभिभावकों ने उपजिलापाल कार्यालय पद्मपुर में प्रदर्शन किया.
परिणाम जल्द प्रकाशित नहीं हुए, तो जोरदार आंदोलन की चेतावनी
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सीबीएसइ का परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन पद्मपुर उप-जिले के स्कूलों के परिणाम किसी अनावश्यक कारण से प्रकाशित नहीं किये गये हैं, जिससे सभी छात्र और अभिभावक चिंता में हैं. इससे पद्मपुर, पाइकामाल, सोहेला और गाइसीलेट क्षेत्रों में छात्रों और अभिभावकों में असंतोष है. जल्द परिणाम प्रकाशित नहीं हुए, तो आंदोलन को जोरदार करने की चेतावनी दी गयी है. गौरतलब है कि ओडिशा में सीबीएसइ के परिणाम प्रकाशित हो चुके हैं, लेकिन पद्मपुर उप-जिले के सभी आदर्श विद्यालय के छात्रों के परिणाम प्रकाशित नहीं हुए हैं. युवा संगठनों और पुराने छात्र संसद अध्यक्ष संघ ने मांग की है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किये बिना जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाये. 10 दिन बीत जाने के बाद भी परेशान छात्रों को कोई जवाब नहीं मिला है और सीधे बरगढ़ के सांसद प्रदीप पुरोहित से भी संपर्क किया गया है. इसके अलावा, अभिभावकों और कुछ राजनेताओं द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से संपर्क कर उन्हें परिणाम प्रकाशन में देरी के बारे में सूचित किया गया, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इससे अभिभावकों की चिंता और बढ़ गयी है.
छात्र-छात्राओं ने की भूख हड़ताल, विधायक ने दिया समर्थन
पद्मपुर अनुमंडल के स्कूलों के सीबीएसइ 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम प्रकाशित नहीं किये जाने के विरोध में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने स्थानीय उपजिलापाल कार्यालय के सामने भूख हड़ताल की. उन्होंने कहा कि स्नातक में आवेदन की अवधि समाप्त हो रही है. डर है कि अगर जल्द ही रिजल्ट जारी नहीं किये गये, तो छात्रों का पूरा साल बर्बाद हो जायेगा. इसलिए अधिकारी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें. पद्मपुर विधायक वर्षा सिंह बरिहा ने धरनास्थल पर पहुंच कर छात्र-छात्राओं का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जल्द परिणाम घोषित किया जायें. समाचार लिखे जाने तक यह भूख हड़ताल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है