Rourkela News : कुचिंडा बस स्टैंड के हरिनारायण मार्केट कॉम्प्लेक्स स्थित कपड़ा दुकान ‘क्वालिटी कलेक्शन’ में रविवार की सुबह 7:30 बजे के करीब आग लग गयी. इसमें दुकान की पहली और दूसरी मंजिल जलकर राख हो गयी. इस दुर्घटना में भारी नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. आग लगने की सूचना पर कुचिंडा अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम को कॉम्प्लेक्स में स्थित अन्य 40-50 दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बामड़ा, जमनकिरा और पड़ोसी झारसुगुड़ा से भी अग्निशमन विभाग की टीमें पहुंची और दुकानदारों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है