24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : देवगां में हुई फायरिंग के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

ब्रिटानिया कॉलोनी के गौरव ने फोन कर दिव्यज्योति को बुलाया, फिर किया था जानलेवा हमला

ब्रिटानिया कॉलोनी के गौरव ने फोन कर दिव्यज्योति को बुलाया, फिर किया था जानलेवा हमला Rourkela News : देवगां में 27 मार्च की रात हुई फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि हमलावर दिव्यज्योति महंती को निशाने पर लेना चाहते थे, जिसके लिए आरोपियों ने साजिश रची थी. वारदात वाले दिन ब्रिटानिया कॉलोनी निवासी गौरव ने दिव्यज्योति को शाम 6 बजे फोन किया था. दिव्यज्योति अपने दोस्त नीतेश मिश्रा के साथ उस समय राउरकेला में था. गौरव ने दिव्यज्योति को एलएंडटी गेट के पास मिलने के लिए बुलाया था. गौरव अपने दोस्त रीतिक साहू उर्फ सोनू उर्फ बड़का, ताबा उर्फ शंकर गौड़, बंटी उर्फ शुभम परिडा, अभिजीत पाल उर्फ अभी, आकाश परिडा और ज्ञानेंपाल लेंका के साथ पिस्तौल, तलवार, भुजाली से लैस होकर पहुंचे थे. दिव्यज्योति जैसे ही पहुंचा उसपर सभी ने हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए दिव्यज्योति पास स्थित मां तारिणी होटल में घुस गया था. लेकिन हमलावर वहां भी घुस गये और फायरिंग करने के साथ ही होटल के कर्मचारियों को धमकाया. इसी दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी जिसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले. गनीमत रही कि वारदात में दिव्यज्योति को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

भागने के लिए बाइक और एंबुलेंस का किया इस्तेमाल:

आरोपियों ने मौका-ए-वारदात से भागने के लिए एंबुलेंस और बाइक का इस्तेमाल किया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

बरामदगी:

एक एंबुलेंस, दो काले रंग की अपाचे, एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर, 4 मोबाइल फोन तथा एक तलवार जब्त की गयी

गिरफ्तार आरोपी :

ज्ञानप्रकाश लेंका(22), अशोक कुमार तरई(29), प्रदीप हरिचंदन उर्फ गनु. शुभम परिडा उर्फ बंटी(19)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel