25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में आंधी तूफान से कई स्थानों पर पेड़ गिरे, बिजली के खंभे टूटे

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में काल बैसाखी का तांडव बुधवार को देखा गया. बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हुई.

Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला में पिछले कुछ दिनों से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा है. दिनभर उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान करती है, लेकिन शाम होते ही तेज हवा के साथ बारिश राहत लेकर आती है. मई महीने के पहले पखवाड़े में लगभग हर दूसरे-तीसरे दिन काल वैसाखी के प्रभाव में तेज हवा व बारिश लोगों को राहत दे रही है, लेकिन पेड़ गिरने, बिजली के खंभे टूटने से लेकर घरों की छप्पर उड़ने से लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.

दिनभर उमसभरी गर्मी से परेशान रहे लोग, देर शाम बारिश ने दी राहत

बुधवार को दिनभर झुलसानेवाली गर्मी रहने से लोगों को घरों में छिपने के लिए विवश होना पड़ा. वहीं शाम में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश भी हुई. तेज हवा के झोंकों से सेक्टर-7 कम्युनिटी सेंटर के पास बिजली के दो खंभे टूट गये. वहीं आइजीएच मार्ग पर एलएंडटी कार्यालय के पास विशाल पेड़ धराशायी हो गया. इसके अलावा सेक्टर-18 के डी ब्लॉक में एक घर के पास बने एसबेस्टस के एक्सटेंशन पर आम का पेड़ टूटकर गिरने से इसकी छत क्षतिग्रस्त हाे गयी. लेकिन इन हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन बिजली के खंभे टूटने से कई स्थानों पर घंटों बिजली गुल रही. खासकर सेक्टर-16 के सी ब्लॉक, बी ब्लॉक व ए ब्लॉक में रात भर बिजली गुल रही. कई अन्य स्थानों पर पांच से छह घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर बिजली गुल रहने की समस्या राउरकेला स्टील प्लांट के सेक्टर अंचलों में देखी गयी. वहीं शहर की अलग-अलग बस्तियों में जहां टाटा पावर की ओर से बिजली आपूर्ति की गयी है, वहां पर बिजली गुल रहने की समस्या नहीं देखे जाने की सूचना है. हालांकि आरएसपी के टाउन इंजीनियरिंग तथा उद्यान विभाग की ओर से मरम्मत का काम करने तथा पेड़ों की कटाई करने के बाद गुरुवार दोपहर तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो सकी है.

बंडामुंडा : आंधी-बारिश से जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त

बंडामुंडा के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की शाम काल बैसाखी के प्रभाव में आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही. खासकर तिलकानगर सी ब्लॉक बस्ती के लोग परेशान रहे. वहीं देर शाम तक काल बैसाखी का तांडव थमने के बाद टीपीडब्ल्यूओडीएल विभाग के कर्मचारियों की ओर से पेड़ों को हटाने के साथ बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. लेकिन तिलकानगर सी ब्लॉक बस्ती में इलेक्ट्रिक पोल गिरने के कारण गुरुवार शाम तक बिजली गुल रही. बंडामुंडा के अन्य क्षेत्रों में बुधवार रात 1:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी थी. टीपीडब्ल्यूओडीएल विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक निरंतर कड़ी मेहनत कर गिरे हुए इलेक्ट्रिक पोल का हटाकर नया इलेक्ट्रिक पोल लगाया, उसके बाद तार को दुरुस्त किया. जिसके बाद गुरुवार शाम में विद्युत आपूर्ति सामान्य हुई. मौके पर टीपीडब्लूओडीएल विभाग के जेइ पानू प्रधान उपस्थित थे.

राजगांगपुर : वज्रपात से बड़े भाई की मौत, छोटे का चल रहा इलाज

राजगांगपुर थाना अंचल में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके छोटे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, राजगांगपुर प्रखंड के घोघर इलाके में गुरुवार शाम करीब चार बजे एक कारखाने में कार्यरत युवक की वज्रपात से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सहदेव बंजारे (28) के रूप में हुई है, जो कि छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ का निवासी है. वहीं उसके साथ खड़ा उसका छोटा भाई राहुल बंजारे (23) भी वज्रपात की चपेट में आ गया था. जिसे सरकारी अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया. जिसकी हालत स्थिर बतायी गयी है. पुलिस एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel