Rourkela News : ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में मंजू यादव नाम की महिला ने अपनी चार साल की बेटी को उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से बचाने खुद उस ट्रेन की चपेट आ गयी और उसकी जान चली गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. मृतका बेलपहाड़ इलाके में भीख मांगती थी. हालांकि बच्ची को बचा लिया गया और झारसुगुड़ा बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को दोपहर करीब 2:15 बजे मंजू अपनी बेटी के साथ रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी थी. पल भर में ही बच्ची अपनी मां की पकड़ से छूटकर रेलवे ट्रैक की ओर भागी. ठीक उसी समय उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन तेज गति से आ रही थी. मंजू ने अपनी बेटी को बचाने के लिए उसका पीछा किया, लेकिन ऐसा करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. हालांकि वह अपनी बच्ची को बचाने में कामयाब रही, लेकिन उसकी खुद की जान चली गयी. स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. चूंकि मंजू और उसकी बेटी खानाबदोश थी और इलाके में उनका कोई रिश्तेदार नहीं था, इसलिए पुलिस ने बच्ची को झारसुगुड़ा चाइल्ड लाइन कार्यालय को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है