28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: ग्रामीण प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कोशिश होगी : त्रिपाठी

Jharsuguda News: एफएओ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टंकधर त्रिपाठी का विभिन्न खेल संगठनों ने स्वागत किया. उन्होंने प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने 20 अप्रैल को फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ ओडिशा (एफएओ) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. उनका झारसुगुड़ा लौटने पर झारसुगुड़ा सर्किट हाउस में विभिन्न स्थानीय खेल संगठनों ने स्वागत किया. झारसुगुड़ा हॉकी एसोसिएशन, रेफरी एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन, जय हिंद क्लब और गोल्डन क्लब के प्रतिनिधियों ने त्रिपाठी को बधाई दी. श्री त्रिपाठी ने ओडिशा में फुटबॉल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें निखारने की कोशिश होगी, ताकि गांव के खिलाड़ियों को राज्य का प्रतिनिधित्व करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का उन्हें अवसर मिले इसकी कोशिश होगी.

झारसुगुड़ा हॉकी एसोसिएशन की सराहना की

श्री त्रिपाठी ने ओडिशा के पहले अंतर-राज्यीय 5-ए-साइड गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए झारसुगुड़ा हॉकी एसोसिएशन की सराहना की. उन्होंने जिले भर में स्टेडियम विकसित करने और संगठनों को जिम्मेदारियां सौंपने में उनकी पहल की भी सराहना की. हालांकि उन्होंने उचित प्रबंधन की कमी के कारण कोलाबीरा और लाइकेरा ब्लॉक में मौजूदा स्टेडियमों की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की. त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि स्कूल ग्राउंड, सरबहाल स्कूल ग्राउंड और एच कटापाली ग्राउंड सहित प्रमुख खेल मैदानों को बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि सरबहाल में एक आधुनिक इनडोर और आउटडोर स्टेडियम के निर्माण की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस अवसर पर जिला हाॅकी संघ के अध्यक्ष, झारसुगुड़ा जिला रैफरी संघ,जिला क्रिकेट संघ,जय हिन्द क्लब व गोल्डन क्लब सहित विभिन्न खेल संगठनों व क्लबों के पदाधिकारियों ने विधायक को बुके देकर व शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया.

पत्रकार अमजद बादशाह को दी गयी श्रद्धांजलि

झारसुगुड़ा पत्रकार संघ की ओर से पत्रकार अमजद बादशाह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. शुक्रवार की शाम बेहरामाल स्थित एक निजी हाेटल में अनिंध्यराज खड़ंगा के संयोजन में आयाेजित स्मृति सभा में विधायक टंकधर त्रिपाठी इसमें शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झारसुगुडा में आइआइएम की स्थापना के आंदोलन में अमजद बादशाह ने प्रमुख भूमिका निभायी. उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अलग पहचान बनायी. मौके पर झारसुगुड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिनाथ गुआल, झारसुगुड़ा नगर परिषद के उपाध्यक्ष बेनुगोपाल पाणिग्राही, श्रमिक नेता विजय नायक, साहित्यकार प्रणथि पटनायक ने विचार रखे. सभा की अध्यक्षता मोहम्मद अख्तर ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार प्यारेलाल श्रीवास्तव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel