Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के सदर ब्लॉक में बीजू एक्सप्रेस-वे को बेहरापाली गांव से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क काफी खराब हो गयी है, जिससे निवासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो किमी से अधिक लंबी यह सड़क लगातार बारिश के कारण कीचड़ के कारण दलदल में तब्दील हो गयी है. स्थानीय दो-तीन कंपनियों के लिए चलने वाले ओवरलोडेड वाहनों के आवागमन से इसकी हालत और ज्यादा खराब हो गयी है.
बेहरापाली और सिंघाभागा गांवों को झारसुगुड़ा शहर और संबलपुर से जोड़ती है सड़क
बेहरापाली और सिंघाभागा गांवों के निवासियों द्वारा झारसुगुड़ा शहर और पड़ोसी संबलपुर जिले तक पहुंचने के लिए उपयोग की जाने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क एक दशक से अधिक समय से बिना किसी उचित मरम्मत से ऐसे ही पड़ी है. इसकी खराब स्थिति के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस मार्ग की बदतर हालात से प्रतिदिन स्कूल और कॉलेजों में जाने वाले छात्रों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. बारिश से सड़क में फिसलन बढ़ जाती है, जो स्थिति को और खतरनाक बना देती है. जबकि शुष्क मौसम में भारी वाहन, ट्रैक्टर और कारें गुजरने पर धूल उड़ने से परेशानी होती है. मॉनसून के दौरान बारिश का पानी मिट्टी को बहा ले जाता है और रास्ते में खतरनाक नालियां बन जाती हैं. स्थानीय निवासियों धनेश्वर साहू, पूर्णचंद्र पांडा और राजकुमार पांडा आदि ने सड़क को नये सिरे से बनाने की मांग की है.
बार-बार मरम्मत के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान
ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर विनोद छुरिया ने स्वीकार किया है कि उक्त सड़क की स्थिति खराब है. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क की बार-बार मरम्मत की गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों ने इस आवश्यक सड़क की मरम्मत नये सिरे से कराने की मांग की है. जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है