Bhubaneswar News: ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार कोरापुट जिले में नौ अगस्त को ‘सुभद्रा योजना’ के तहत एक करोड़ लाभार्थी महिलाओं को पांच हजार रुपये की तीसरी किस्त जारी करेगी. सुभद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर, 2024 को गयी थी. यह योजना 21 से 60 साल की आयु की पात्र महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार की गयी है.
रक्षा बंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाती है 5-5 हजार रुपये की किस्त
हर लाभार्थी को सालाना 10,000 रुपये की सहायता दो किस्तों में दी जाती है. पहली किस्त रक्षा बंधन (राखी पूर्णिमा) पर और दूसरी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) पर जारी की जाती है. इस वर्ष रक्षा बंधन नौ अगस्त को मनाया जायेगा. परिडा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जो महिलाएं हाल ही में 21 वर्ष की हुई हैं, वे नौ अगस्त के बाद इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आर्थिक सहायता की पहली किस्त पाने वाली लगभग दो लाख महिलाएं बाद में अयोग्य पायी गयी, क्योंकि उनके नाम पर पांच एकड़ से अधिक भूमि, वाहन मिला या उन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल किया था.
ढाई लाख से कम वार्षिक आय वाली महिलाएं हैं पात्र
परिडा ने कहा कि हमारे अधिकारी इन अपात्र लाभार्थियों का जमीनी-स्तर पर निरीक्षण करेंगे. जो महिलाएं पात्र पायी जाएंगी, उन्हें एकमुश्त राशि दी जाएगी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जिन महिलाओं ने ‘शून्य आयकर रिटर्न’ भरा है या जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है, वे इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगी. 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी 93,000 महिलाओं को लाभार्थी सूची से हटा दिया गया है. इन महिलाओं की सूची संबंधित विभाग को भेज दी गयी है, ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना (वृद्धावस्था पेंशन) में शामिल किया जा सके.
नौ अगस्त के बाद फिर खुलेगा पोर्टल, नयी लाभार्थी कर सकेंगी आवेदन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सुभद्रा योजना के लिए पोर्टल 9 अगस्त को तीसरी किस्त के वितरण के बाद फिर से खोला जायेगा. इसके तहत नयी योग्य महिलाओं को योजना में आवेदन करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं पोर्टल के फिर से चालू होने पर आवेदन करने के पात्र होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है