22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: फेरो प्लांट से हथियार के बल पर लाखों की लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार

Rourkela News: 17 मई को जियाबहाल स्थित एक फेरो एलायज प्लांट से 7.48 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Rourkela News: ब्राह्मणी तरंग पुलिस की टीम ने जियाबहाल स्थित महावीर फेरो एलायज के सहयोगी प्लांट से मई महीने में 7.48 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में नेपाली उर्फ दीपक माझी (24), कलुंगा क किसान बस्ती निवासी, रोशन बरुआ उर्फ डोडो (23) कलुंगा क किसान बस्ती निवासी तथा रमेश किसान उर्फ पाडरु (21) शामिल है. उनके पास से तीन बाइक जब्त की गयी है. शनिवार को ब्राह्मणी तरंग थाना में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी गयी.

गार्ड से मारपीट कर कैश काउंटर में घुसे थे बदमाश

इसमें बताया गया कि गत 17 मई 2025 को शाम 7.50 बजे शिकायतकर्ता संदीप विश्वकर्मा (35) ने थाना में शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि 17 मई 2025 को लगभग दोपहर 12.40 बजे चार बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर नवकलिंगा एस्टेट्स एलएलपी, जियाबहाल के परिसर में घुस आये. उन्होंने सुरक्षा गार्ड को जबरन अपने कब्जे में ले लिया, उनके साथ मारपीट की, नुकसान पहुंचाने की धमकी दी और कैश काउंटर में घुस गये. उन्होंने कार्यालय के लॉकर को क्षतिग्रस्त कर दिया और 7,48,000/- रुपये ( सात लाख अड़तालीस हजार) की नकदी चोरी कर ली. इस मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान उपर्युक्त आरोपियों को पकड़ लिया गया और आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद उन्होंने अपराध करने के संबंध में अपना दोष कबूल कर लिया. आगे की पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि घटना के दिन तीनों आरोपी नेपाली उर्फ दीपक माझी, डोडो उर्फ रोशन बरुआ, पादरू उर्फ रमेश किशन ने दरांती और एक लोहे की रॉड की नोक पर सुरक्षा गार्डों को आतंकित करके और उनके साथ मारपीट करके अपराध किया था और ऑफिस के लॉकर को तोड़कर नकदी लूट ली थी. अपराध करने के बाद उन्होंने लूटी गयी नकदी को आपस में बांट लिया और बाइक खरीद ली थी. इस संबंध में आरोपी पादरू उर्फ रमेश किशन (21), नेपाली उर्फ दीपक माझी से यामाहा तथा रोशन बरुआ से केटीएम बाइक जब्त की गयी. सभी आरोपी को शनिवार केा कोर्ट चालान किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

प्लांट से तांबा की चोरी में दो ठेका श्रमिक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

ब्राह्मणी तरंग थाना अंचल के जियाबहाल स्थित इंट्रावोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में 12 जून की रात को गेट नंबर ओएस से कीमती सामग्री की चोरी हो गयी थी. कंपनी प्रबंधन ने अपनी आंतरिक जांच के दौरान पाया कि 61,5 किलोग्राम कॉपर गायब थे. साथ ही पता चला कि इस घटना में सत्यनारायण साहू (हेल्पर स्टोर) और विवेक लाला (पूर्व हेल्पर) शामिल हैं. घटना के दौरान यह भी कंपनी के ध्यान में आया है कि एक हाइवा ट्रक और एक बोलेरो पिकअप का इस्तेमाल इस चोरी में किया गया था. इसकी शिकायत होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट चालान किया. गिरफ्तार आरोपियों में अमर शक्तिनाथ जायसवाल (34), दीपक गुप्ता (26) , मुन्ना धनवार (42), विवेक कुमार लाला (22) व सत्यनाथ साहू (25) हैं. उनके पास से 50 किलोग्राम तांबा, एक हाइवा और एक पिकअप जब्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel