Rourkela News : सेक्टर-7 थाना अंतर्गत सेक्टर-6 टेलीफोन भवन दुर्गा पूजा मंडप में मंगलवार की दोपहर आग लगने से वहां खेल रहा एक बच्चा जिंदा जल गया, जबकि तीन बच्चे बाल-बाल बच गये. आग किन कारणों से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. सेक्टर-7 पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. वहीं लोहे के एंगल से घिरे होने तथा इसमें ताला बंद होने के बाद ये बच्चे अंदर कैसे घुसे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे इस दुर्गा पूजा मंडप में आग लग गयी थी. वहां पर आग देख रिंगरोड के किनारे लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी दौरान पता चला कि इस आग में कुछ बच्चे भी फंसे हैं. इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 12 साल के एक बच्चे बादल महाराणा की जिंदा जलने से मौत हो गयी. इस आग में फंसे अन्य तीन बच्चे किसी तरह वहां निकल गये, जिससे उनकी जान बची गयी. पुलिस का कहना है कि यहां पर आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है. इस हादसे में बच निकले अन्य तीन बच्चों से पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात पुलिस ने कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है