Rourkela News: ओडिशा ड्राइवर महासंघ की ओर से अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू किया गया स्टीयरिंग छोड़ाे आंदोलन गुरुवार काे तीसरे दिन जारी रहा. इस आंदोलन का असर राउरकेला शहर और सुंदरगढ़ जिले पर पड़ा है. यहां पर निजी बसों से लेकर भारी वाहनों की आवाजाही भी बंद रही. वहीं शहर में तैल टैंकर नहीं आने से पेट्रोल व डीजल की किल्लत होनी शुरू हो गयी है.
पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की दिखी भीड़
छेंड पेट्रोल पंप में गुरुवार को पेट्रोल खत्म हो गया था. इसे लेकर कुछ पेट्रोल पंपों पर जहां वाहन चालकों की भीड़ देखी गयी, तो कुछ पेट्रोल पंप पर सामान्य तरीके से वाहन चालक ईंधन लेते नजर आये. इस आंदोलन के कारण निजी बसें नहीं चलने से लोग तीसरे दिन भी परेशान रहे. वहीं अब पेट्रोल की किल्लत शुरू होने और आंदोलन लंबा खिंचने से लोगों की परेशानी ओर भी बढ़ सकती है. इस आंदोलन के दौरान सड़क पर गुरुवार को भी केवल आमो बस और सरकारी बसें ही चलती नजर आयीं. जबकि निजी बसों के पहिये थमे रहे. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इन मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन
ड्राइवर महासंघ की सात सूत्री मांगों में ऑटो ड्राइवरों को ओडिशा मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स एंड वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में शामिल करना, ड्राइवर समुदाय की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाना, 60 साल के बाद ड्राइवरों को पेंशन देना, हर 100 किलोमीटर पर पार्किंग, रेस्ट हाउस, शौचालय की व्यवस्था करना, ओडिशा के 70 फीसदी ड्राइवरों को ओडिशा की हर खदान और फैक्ट्री में काम करने का मौका देना, एक सितंबर को राष्ट्रीय चालक दिवस घोषित करना और पुलिस विभाग के स्थान पर आरटीओ को कागजात जांचने का अधिकार देने की मांग शामिल है.मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
ड्राइवर महासंघ की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जायेगा. सुंदरगढ़ जिला व राउरकेला महानगर निगम के अध्यक्ष रंजन कुमार विशोई ने कहा कि यह बेमियादी आंदोलन है. सरकार जब तक मांगें नहीं मानेगी, आंदोलन जारी रहेगा. इस आंदाेलन से जनता को हो रही परेशानी के लिए सरकार ही जिम्मेदार है.बंडामुंडा में भी ड्राइवरों ने दिया धरना
राउरकेला व आसपास के इलाकों के साथ बंडामुंडा में भी ड्राइवरों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया. इसमें ओडिशा ड्राइवर महासंघ बिसरा ब्लॉक के उपाध्यक्ष रोथू तांती, सचिव बैजनाथ ओराम, एडवाइजर धरणीधर महतो, उपसचिव कार्तिक सिंह, सुनील तिर्की, लालू महतो, ललित महतो, महेश्वरनाथ, बाल किशोर नायक, प्रमोद तिग्गा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है