26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: प्रारंभिक परीक्षा में 78 कैडेट हुए उत्तीर्ण, बैटरी टेस्ट के लिए पात्र घोषित

Rourkela News: सेल हॉकी अकादमी में सत्र 2025-26 के लिए कैडेटों का ट्रायल संपन्न हो गया है. जल्द ही चयनित उम्मीदवारो की सूची घोषित की जायेगी.

Rourkela News: सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से सेल हॉकी अकादमी में कैडेटों के नामांकन के लिए चयन ट्रायल 15 से 18 जुलाई 2025 तक बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया. इसमें 135 उम्मीदवारों ने योग्यता परीक्षा के लिए नामांकन कराया. हालांकि केवल 78 ही प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर सके और उन्हें बैटरी टेस्ट के लिए पात्र घोषित किया गया. चयनित उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जायेगी.

कैडेट्स को मुफ्त भोजन, उपचार समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी

चयन समिति में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ओलिंपियन वीरेंद्र लाकड़ा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राजूकांत सैनी, कोच, सेल हॉकी अकादमी, वी अरविंद, प्रबंधक (खेल), सेल-सीओ, के चौधरी,ओडिशा सरकार द्वारा नामित कोच और आरएसपी के उप प्रबंधक (खेल) रघुनंदन पाढ़ी शामिल थे. विदित हो कि एक बार जब कैडेट्स को एसएचए के दायरे में लाया जाता है, तो यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी बरती जायेगी कि वे पूरी तरह से खेल पर ही ध्यान केंद्रित करें. एसएचए द्वारा कैडेट्स को मुफ्त भोजन सुविधा, मासिक वजीफा, संतुलित आहार, सुसज्जित आवास, शिक्षा और व्यायामशाला कुछ ऐसी सुविधाएं हैं जो उन्हें प्रदान की जाती हैं. मुफ्त खेल किट, आरएसपी अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा उपचार, स्थानीय स्कूल/कॉलेज में शिक्षा के लिए सहायता, प्रशिक्षण अवधि के लिए बीमा कवरेज और साल में एक बार माता-पिता/अभिभावकों से मिलने के लिए यात्रा किराया कुछ अन्य सुविधाएं हैं. इसके अलावा कैडेट्स को कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं खेलने का अवसर भी मिलेगा, जो उन्हें आवश्यक प्रदर्शन प्रदान करेगा. आरएसपी की सेल हॉकी अकादमी टीम ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी जगत में भी अपनी एक अलग पहचान बनायी है. ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के उप कप्तान वीरेंद्र लाकड़ा एसएचए के एक गौरवान्वित पूर्व छात्र हैं.

क्या है बैटरी टेस्ट

खिलाड़ियों का ‘बैटरी टेस्ट’ एक शारीरिक फिटनेस परीक्षण है, जो खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमताओं को मापने के लिए किया जाता है. इसमें विभिन्न प्रकार के परीक्षण शामिल होते हैं जो गति, शक्ति, सहनशक्ति, और लचीलेपन जैसे पहलुओं का आकलन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel