Rourkela News: रघुनाथपाली पुलिस ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी के मामले की शिकायत दर्ज होने के 24 घंटों के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आर-9, सिविल टाउनशिप निवासी असगर अली खान (35) और एसटीआइ राजीव बस्ती निवासी कान्हा छत्रिया (27) के रूप में हुई है. उनके पास से घर से चुराया गया एक सफेद रंग का सैमसंग मोबाइल फोन, एक एचपी प्रो बुक लैपटॉप, एक नीले रंग का ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया है.
बेटे के साथ कटक गये थे प्रफुल्ल स्वांई, बंद था घर
जानकारी के अनुसार, सिविल टाउनशिप के जी-46 निवासी प्रफुल्ल स्वांई (55) गत 25 वर्षों से पूजा सामग्री की दुकान चलाते हैं. 15 जुलाई 2025 को वे अपने बेटे के साथ कटक गये थे. 17 जुलाई 2025 की सुबह घर लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर से मोबाइल फोन व लैपटॉप की चोरी हो गयी थी. उन्होंने 17 जुलाई की शाम थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शिकायत दर्ज होने के 24 घंटों के अंदर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया व चोरी का सामान बरामद किया.
बरगढ़ : 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
बरगढ़ टाउन पुलिस ने शुक्रवार को 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नकदी समेत एक बाइक व अन्य सामान जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, बरगढ़ के घुलापाली चौक अंचल में कुछ व्यक्तियों द्वारा ब्राउन शुगर के अवैध परिवहन और बिक्री के संबंध में गुप्त सूचना मिलने पर सुबह लगभग 10:30 बजे छापेमारी की गयी. एसआइ प्रबीर नायक के नेतृत्व में एक पुलिस दल घुलापाली चौक क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान टीम ने संबलपुर की ओर से एक स्कूटी पर तेज गति से आ रहे तीन व्यक्तियों को राेका. जिसके बाद एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उनकी तलाशी ली गयी, जिसमें 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. इस मामले में बरगढ़ टाउन थाना अंचल के कटकियापाड़ा निवासी गोवर्धन उर्फ गोबू मल्लिक (35), मनाबंदपाड़ा निवासी नरसिंघा भुई (32) और गाैड़पाड़ा वार्ड नंबर-11 निवासी निखिल सिंदरिया (22) को पकड़ा गया है. उनके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक काले रंग की स्कूटी, दो मोबाइल फोन तथा 1400 रुपये नकद बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है