22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: दो घंटों की बारिश ने स्मार्ट सिटी को किया बेहाल, मालगोदाम बस्ती के कई घरों में घुसा पानी

Rourkela News: राउरकेला में सोमवार दोपहर सिर्फ दो घंटे की बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की पाेल खोलकर रख दी. कई क्षेत्रों में लोग जलजमाव से परेशान रहे.

Rourkela News: राउरकेला में सोमवार को दोपहर में सिर्फ दो घंटे की बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की पाेल खोलकर रख दी. इस बारिश से पूरी स्मार्ट सिटी बेहाल रही. बस्तियों में घुटने तक पानी भरा रहा. समाचार लिखे जाने तक कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित लोगों की सुधि लेने नहीं पहुंचे थे.

अपराह्न 3:00 से 5:00 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश

सोमवार की सुबह बादल छाये हुए थे. हल्की बारिश हो रही थी. इस बीच कुछ मिनट के लिए धूप भी खिली थी. सुबह नौ से 10.30 बजे तक बूंदाबांदी होने के बाद अपराह्न करीब तीन बजे से शाम के पांच बजे तक मूसलाधार बारिश हुई. इसमें मालगोदाम स्थित वार्ड नंबर नौ में घुटनों तक पानी भरने के साथ कई घरों में पानी घुस गया. वहीं बसंती काॅलोनी कुम्हारपाड़ा में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास रहनेवाले एक दर्जन से भी अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया. इस दौरान लोगों ने स्वयं अपने -अपने घर से पानी की निकासी की. उनकी सुधि लेने कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा. लोगों का कहना था कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए यहां का बड़ा नाला बंद कर दिया गया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है तथा बारिश होने से घरों में पानी घुस जा रहा है.

जलजमाव से हुई परेशानी

पानपोष में बीजू पटनायक इनडोर स्टेडियम से हॉकी चौक के बीच सड़क पर जल-जमाव तथा पानपोष रेलवे पुरानी टनेल में पानी जमा होने से लोग परेशान रहे. इसके अलावा शहर के रिंगरोड से लेकर अन्य कई स्थानों पर भी जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel