Bhubaneswar News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के कोयंबटूर दौरे के दौरान शुक्रवार को देश की अग्रणी परिधान निर्माता कंपनी केपीआर मिल लिमिटेड पहुंचे. वहां कार्यरत महिला कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका अनुभव साझा किया. श्री प्रधान ने कंपनी द्वारा महिला सशक्तीकरण, नवाचार, तकनीकी प्रगति और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की.
देश की हजरों महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही कंपनी
श्री प्रधान ने कहा कि केपीआर मिल ने बुनाई और वस्त्र निर्माण क्षेत्र में नवाचार, मूल्य आधारित संचालन और भविष्य उन्मुख दृष्टिकोण के साथ एक प्रभावशाली छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना आज के समय की आवश्यकता है और यह कंपनी ओडिशा समेत देश के विभिन्न हिस्सों की हजारों महिलाओं को रोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि केपीआर मिल न केवल महिलाओं को रोजगार दे रही है, बल्कि उन्हें शिक्षा पूरी करने का अवसर भी दे रही है, जिससे वे उत्पादन, इंजीनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र में नयी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं. कंपनी उन्हें मिल से बाहर भी उज्ज्वल करियर विकल्पों के लिए प्रेरित कर रही है और उनके जीवन में एक सार्थक बदलाव ला रही है. श्री प्रधान ने कहा कि महिला नेतृत्व आधारित विकास को आगे बढ़ाने और कर्मचारियों को सशक्त करने की दिशा में केपीआर मिल एक वैश्विक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है.
आइआइटी पालक्कड़ के सातवें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
अपने दौरे के दौरान श्री प्रधान ने कोयंबटूर और तिरुपुर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, उद्योगपतियों और बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात की और शिक्षा, नवाचार, उत्पादन, इंजीनियरिंग और उद्यमिता के क्षेत्र में संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) पर विस्तार से चर्चा करते हुए मातृभाषा आधारित शिक्षा, क्रेडिट फ्रेमवर्क और भविष्य की दिशा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार साझा किये. श्री प्रधान अब शनिवार को आइआइटी पालक्कड़ के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जहां वे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे और देश के शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर प्रकाश डालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है