26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: महाप्रभु जगत के रक्षक, उनकी लीला अपरंपार : धर्मेंद्र प्रधान

Bhubaneswar News: राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीक्षेत्र में महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया.

Bhubaneswar News: पुरी के श्रीक्षेत्र में आयोजित पवित्र रथयात्रा में भाग लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज भक्तों के साथ रथारूढ़ चतुर्धा मूर्तियों (महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन देवी सुभद्रा और चक्रराज सुदर्शन) का दर्शन किया. उन्होंने इस अवसर पर रथयात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत पवित्र है. महाप्रभु श्रीजगन्नाथ संपूर्ण जगत के रक्षक हैं. उनकी लीला असीम है. वह जाति, धर्म, वर्ण और आस्था से परे सभी के नाथ हैं.

रथ पर भगवान का दर्शन करना सौभाग्य

आज रथ पर आरूढ़ महाप्रभु का दर्शन कर पावन बड़दांड पर उपस्थित होना मेरा सौभाग्य है. भक्त उल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में शामिल होकर इस महापर्व को मना रहे हैं. प्रधान ने कहा कि महाप्रभु की कृपा से इस वर्ष की रथयात्रा अत्यंत व्यवस्थित रही है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, पुरी जिला प्रशासन और श्रीमंदिर प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया. रथ यात्रा के अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ‘श्रीजगन्नाथ मंदिर सत्त्वलिपि’ और ‘उत्कल प्रसंग’ की रथ यात्रा विशेषांक पत्रिकाओं का विमोचन भी किया. उन्होंने कहा कि श्रीजगन्नाथ संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है और इन पत्रिकाओं को पाठकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इससे पहले श्री प्रधान ने पुरी स्थित गोवर्धन पीठ का भी दौरा किया और जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज तथा जगद्गुरु परमपूज्य रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने बड़दांड पर विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की ओर से आयोजित अन्नदान सेवा में भाग लेकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया.

केंद्रीय मंत्रियों ने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया

पुरी में आयोजित रथ यात्रा 2025 की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुरी नगर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया. इस दौरान ओडिशा के उच्च शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज तथा पुरी के सांसद डॉ संबित पात्रा भी उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्रियों ने रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा और निगरानी के लिए अपनाई गयी आधुनिक तकनीक आधारित समाधानों की प्रशंसा की. उन्होंने विशेष रूप से ओडिशा के रक्षा तकनीक स्टार्टअप आइजी ड्रोन द्वारा विकसित उन्नत ड्रोन निगरानी प्रणाली की सराहना की, जो इस वर्ष पहली बार बड़े पैमाने पर लागू की गयी है. इस प्रणाली के माध्यम से भीड़ की आवाजाही, यातायात प्रबंधन और संभावित आपात स्थितियों की रियल-टाइम एरियल मॉनिटरिंग संभव हो पायी है. इसके अतिरिक्त, किसी भी अनधिकृत हवाई खतरे से निपटने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम भी प्रमुख स्थलों पर तैनात किये गये हैं. ओडिशा पुलिस ने इस बार भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आइजी ड्रोन के साथ साझेदारी की है. यह पहल रथ यात्रा जैसे जनसमूह-आधारित महोत्सवों में अत्याधुनिक तकनीकों के समावेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel