26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने भाजपा संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता का किया आह्वान

Rourkela News: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने राजगांगपुर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान किया.

Rourkela News: अपने संसदीय क्षेत्र सुंदरगढ़ में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री तथा सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम ने रविवार को राजगांगपुर में श्रीराम कॉलोनी मुख्य मार्ग में भाजपा के नये कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष गिरीश साहू सहित अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर बेहद संक्षिप्त भाषण में केंद्रीय मंत्री ने इशारों-इशारों में पदाधिकारियों को अपने पद के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी तथा एकजुट होकर काम करने को कहा.

पार्टी में गुटबाजी के कारण बंद कर दिया गया था गिनी एनक्लेव का कार्यालय

नये अध्यक्ष की घोषणा के बाद राजगांगपुर भाजपा में गुटबाजी सतह पर आ गयी थी, जिस कारण गिनी एनक्लेव में वर्ष 2024 के निर्वाचन से चल रहे कार्यालय की बंद कर दिया गया था. राजगांगपुर भाजपा में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए जिला भाजपा में प्रयास किये जा रहे हैं. शनिवार को करगिल विजय दिवस कार्यक्रम सहित राजगांगपुर थाना में राजगांगपुर नगरपाल के खिलाफ शिकायत के दौरान एकजुटता दिखाने की कोशिश की गयी. रविवार के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति भी इसी कोशिश की एक कड़ी मानी जा रही है. कार्यक्रम में नगर मंडल सहित राजगांगपुर निर्वाचन मंडली के कांसबहाल, जामपाली, लाठीकटा और कुतरा मंडल के अनेक अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष गिरीश साहू ने कार्यालय खुलने से संगठन कार्य में और अधिक तेजी आने की बात कही.

राजगांगपुर डेवलपमेंट फोरम ने रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजगांगपुर भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री तथा सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम से राजगांगपुर डेवलपमेंट फोरम के प्रतिनिधियों ने मुलाकत की. उन्होंने राजगांगपुर के रेल यात्रियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. कहा कि नये फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद राजगांगपुर स्टेशन से यातायात करने वाले यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग नहीं होने के कारण विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों को काफी पैदल चल कर आना-जाना पड़ता है. इसलिए रेलवे परिसर में खाली तथा बेकार पड़े मालगोदाम को तोड़कर नये फुट ओवर ब्रिज तक सड़क के निर्माण की मांग की. इसी तरह 2026 तक रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद फाटक को रेलवे द्वारा बंद किये जाने की सूचना है. इसलिए फाटक से लगकर एक नये अंडर पास या रैंप बनाने का निवेदन भी ज्ञापन के माध्यम से किया गया है. मंत्री श्री ओराम ने इस पर हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel