21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: वेदांता एल्युमिनियम के कार्यक्रम में तंबाकू के उपयोग से स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में दी गयी जानकारी

Jharsuguda News: वेदांता एल्युमिनियम ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी.

Jharsuguda News: वेदांता एल्युमिनियम ने झारसुगुड़ा में अपने संचालन के आसपास के केल्डामाल, बरहमंडा और गुडीगांव में जागरूकता शिविर आयोजित कर विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया. कंपनी की मोबाइल हेल्थ यूनिट (एमएचयू) परियोजना के माध्यम से आयोजित इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों के बीच तंबाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों को प्रोत्साहित करना था. इस पहल में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया.

चिकित्सा विशेषज्ञों ने इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किये

इस अभियान के तहत वेदांता की एमएचयू परियोजना के चिकित्सा विशेषज्ञों ने धूम्रपान और धुआं रहित दोनों प्रकार के तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों पर इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किये. झारसुगुड़ा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गयी आइइसी (सूचना, शिक्षा और संचार) सामग्री के अनुरूप विकसित जागरूकता पत्रक समुदाय के सदस्यों के बीच वितरित किये गये. वेदांता के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत एक आकर्षक नाटक में तंबाकू के उपयोग के दीर्घकालिक दुष्प्रभावों, विशेषकर परिवारों और भावी पीढ़ियों पर पड़ने वाले प्रभावों को दर्शाया गया.

स्वस्थ, तंबाकू मुक्त भविष्य को बढ़ावा देना है उद्देश्य

वेदांता एल्युमिनियम के मुख्य परिचालन अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि वेदांता में हमारे सामाजिक हस्तक्षेप समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य तक पहुंच के लिए आवश्यक संसाधनों और उपकरणों से सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किये गये हैं. इस तरह के लक्षित कार्यक्रमों के माध्यम से, हमारा उद्देश्य व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करना है, जो एक स्वस्थ, तंबाकू मुक्त भविष्य को बढ़ावा दे, खासकर हमारे युवाओं के लिये. वेदांता एल्युमिनियम के एमएचयू के चिकित्सा अधिकारी डॉ जयनारायण पुजारी ने एक चिकित्सा दृष्टिकोण जोड़ते हुए कहा कि तंबाकू का उपयोग कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों के विकारों सहित कई गंभीर बीमारियों को बढ़ावा देता है. जागरूकता रोकथाम की दिशा में पहला कदम है.

दोस्तों व पड़ोसियों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से करूंगी जागरूक

सुनारीमुंडा गांव की निवासी सुरेखा पुरोहित ने सत्र से अपनी सीख साझा करते हुए कहा कि इस सत्र से पहले, हम में से कई लोगों को यह पूरी तरह से समझ में नहीं आया था कि तंबाकू वास्तव में कितना हानिकारक है. डॉक्टर ने हमारे फेफड़ों व हृदय पर इसके दीर्घकालिक प्रभाव को समझाया. नाटक ने यह स्पष्ट कर दिया कि कैसे लत धीरे-धीरे परिवारों को नष्ट कर देती है. अब मैं अपने दोस्तों और पड़ोसियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए अधिक आश्वस्त महसूस करती हूं. वेदांता झारसुगुड़ा की मोबाइल हेल्थ यूनिटें झारसुगुड़ा के 28 गांवों में सालाना 100,000 से अधिक व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं. तंबाकू निषेध दिवस जागरूकता अभियान कंपनी के व्यापक सामुदायिक विकास पोर्टफोलियो का हिस्सा है, जो स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आजीविका, महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास पर केंद्रित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel