26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बालू घाट बस्ती में 90 घरों में घुसा पानी, लोगों को स्कूल में किया गया शिफ्ट

Rourkela News: राउरकेला व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से ब्राह्मणी नदी उफान पर है. बालू घाट बस्ती में पानी घुसने से लोगों ने स्कूल में शरण ली है.

Rourkela News: कोयल नदी के ऊपरी मुहाने पर हो रही बारिश के कारण ब्राह्मणी नदी उफान पर है. वहीं मंदिरा डैम के नौ गेट खोल दिये जाने से नदी का जल स्तर बढ़ गया है. इसका पता चलने के बाद शुक्रवार की शाम से ही राउरकेला महानगर निगम की ओर से नदी के तटीय इलाकों में माइक से प्रचार किया गया. वहीं शनिवार को लोगों को लाकर पास के स्कूल भवन में रखा गया है. खासकर बालू घाट बस्ती के करीब 90 मकान पानी की जद में होने से वहां के लोगों को स्कूल भवन में आश्रय दिया गया है.

नगर निगम ने नाश्ता और दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम तक पानी का स्तर उतना ज्यादा नहीं था. इसके बाद भी प्रशासनिक टीम ने वहां पर नजर रखी थी. लेकिन शनिवार की शाम छह बजे से नदी का पानी बस्ती में घुसने लगा था. इसका पता चलने के बाद लोगों को अपने-अपने घरों से कीमती सामान निकालकर जाते देखा गया. इन सभी लोगों को पास के स्कूल भवन में आश्रय दिया गया है. इसके अलावा यहां पर राउरकेला महानगर निगम की ओर से प्रभावित लोगों में सुबह के समय नाश्ता तथा दोपहर के समय पका हुआ भोजन प्रदान किया गया है. इस बस्ती में घरों में पानी घुसने के साथ-साथ सड़क पर भी कमर तक पानी भर गया था. समाचार लिखे जाने तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है तथा प्रशासन की टीम स्थिति पर नजर रखे हुई है.

डैम से 77655 क्यूसेक पानी की हो रही निकासी निकासी

शनिवार को मंदिरा डैम का जलस्तर 68 3.5 फीट था. जिसमें डैम के नौ गेट को आठ-आठ फीट तक खोल दिया गया है. वर्तमान डैम में 77636 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा है तथा 77655 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही थी. वहीं दोपहर दो बजे तक ब्राह्मणी नदी का पानी खतरे के निशान के नौ मीटर तक पहुंच चुका था.

लाठीकटा में जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों से निकलना हुआ मुश्किल

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से शनिवार को क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा. जिससे लाठीकटा अंचल में जनजीवन को प्रभावित हुआ है. दुकानें, बाजार, सड़कें और घर बारिश के पानी से लबालब भरे हुए हैं. आखिरी शनिवार होने के कारण बैंक और सरकारी कार्यालय बंद होने से यहां पर चहल-पहल कम रही. शुक्रवार की रात से जारी भारी बारिश के कारण आम लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले और सब्जी मंडी में कोई व्यापारी नहीं दिखा. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ. कामकाजी लोग कम संख्या में काम पर जाते देखे गये. बारिश के कारण लोकनाथ मार्केट में एक दिव्यांग व्यक्ति का कुछ दिन पहले घर नष्ट हो गया था और वह दयनीय स्थिति में रह रहा है. शनिवार तक उसको न ही किसी स्थानीय व्यक्ति, न ही सरकार की ओर से मदद मिली है. सुबह से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा. इसलिए बिना छाते और रेनकोट के घर से बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel