23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बारिश थमने के बाद घट रहा ब्राह्मणी का जलस्तर, लोगों ने ली राहत की सांस

Rourkela News: बारिश थमने के बाद ब्राह्मणी नदी का जल स्तर घटने लगा है. बालू घाट बस्ती से धीरे-धीरे पानी निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

Rourkela News: पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश थमने के बार रविवार को स्मार्ट सिटी ने राहत की सांस ली. लगातार हो रही बारिश, ऊपरी हिस्सों से नदियों में पानी की आवक बढ़ने और डैम का गेट खोले जाने से ब्राह्मणी नदी उफान पर थी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बालू घाट अंचल में देखा गया.

लाइफ बोट के जरिये लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

बालू घाट में शनिवार को स्थिति बेहद गंभीर बन गयी थी. पानी घुटनों तक बह रहा था. हालात ऐसे हो गये थे कि पुलिस और फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. कुछ बोट भी उतारी गयीं, ताकि घरों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके. बालू घाट में रहनेवाले मिट्ठू बेउरा ने बताया कि शनिवार से रविवार के बीच स्थिति में सुधार हुआ है. तड़के ढाई-तीन बजे से पानी का स्तर घटने लगा और दिन होने तक इसमें काफी सुधार हुआ. लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. क्योंकि यहां पर ड्रेन की समस्या है. मुख्य ड्रेन के साथ इलाके की ड्रेन को जोड़ने पर ही समस्या का समाधान होगा.

बाढ़ प्रभावितों में भोजन का हुआ वितरण

ब्राह्मणी नदी के निचले इलाकों में जलजमाव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के बाद उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की गयी थी. इसी तरह तुमकेला में भी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करायी गयी. क्योंकि घरों में पानी घुसने के कारण भोजन तैयार करने की कोई व्यवस्था नहीं थी. मंदिरा डैम के गेट खोले जाने के बाद से ब्राह्मणी नदी में लगातार पानी आ रहा है और जलस्तर बढ़ गया था. हालांकि रविवार को कुछ सुधार देखा गया.

मामा के यहां आया युवक ब्राह्मणी नदी में डूबा, लापता

लाठीकटा ब्लॉक अंचल में अपने मामा के यहां आया एक युवक शनिवार को ब्राह्मणी नदी में डूबने के बाद लापता हो गया. फायर ब्रिगेड व ओड्राफ की टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को लाठीकटा ब्लॉक के अढ़ाघाट का रहने वाला योगेश्वर सिंह (19) नामक युवक कंसर स्थित अपने मामा के घर घूमने आया था. वह अपने दोस्तों के साथ ब्राह्मणी नदी में नहाने गया था. युवक नदी में तैरना नहीं जानता था. वह फिसल गया और डूब गया. उन्होंने शाम 7:00 बजे पुलिस को सूचना दी. फिर फायर ब्रिगेड और ओड्राफ की टीम रात 9-30 बजे तक उसे ढूंढ नहीं पायी. रविवार को सुबह से दोपहर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel