21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले में बंद हैं नक्सली गतिविधियां, पुलिस बरत रही पूरी सावधानी: डीआइजी

Rourkela News: पश्चिमांचल डीआइजी ने सुंदरगढ़ जिले में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर पुलिस की योजना के बारे में जानकारी दी.

Rourkela News: पश्चिमांचल डीआइजी ब्रिजेश कुमार राय ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि सुंदरगढ़ जिले में फिलहाल नक्सली गतिविधियां बंद है. यहां पर किसी प्रकार की नक्सली गतिविधियों की सूचना नहीं है. हालांकि पड़ोसी झारखंड राज्य के वेस्ट सिंहभूम जिला के सरंडा जंगल में नक्सली सक्रिय हैं. हमारी पुलिस वहां की पुलिस के संपर्क में हैं. यदि इस ओर नक्सली गतिविधियां होंगी, तो हम उनका मुकाबला तैयार करने के लिए तैयार हैं.

सड़क दुर्घटनाओं को 30 फीसदी कम करने का डीपीआर तैयार

इसके अलावा उन्होंने ओडिशा पुलिस प्रमुख के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना कम करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही बताया कि आगामी जुलाई से दिसंबर तक तीनों पुलिस जिला में सड़क दुर्घटना 30 फीसदी तक कम करने को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होन से उससे कैसे निबटा जाये, रेलवे के साथ समन्वय बनाकर कैसे काम किया जाये तथा गैर-जमानती वारंट लागू कर अपराध को कैसे कम किया जाये. इस पर भी जानकारी दी गयी. इसके अलावा पिछले महीने डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने राउरकेला दौरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं के मुद्दे को उठाया था. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राउरकेला विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ चर्चा की गई है.

हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय

डीजीपी के निर्देशानुसार आगामी जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक छह महीने में क्योंझर, राउरकेला और सुंदरगढ़ जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में 30 से 35 प्रतिशत तक कमी लाने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है. इसके साथ ही पुराने एनबीडब्ल्यू को कार्यकारी करने पर भी चर्चा हुई. साथ ही अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. वही आगामी दिनों में सीसीटीवी व्यवस्था को भी शुरू किये जाने की जानकारी दी गयी. इस प्रेसवार्ता में राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी, एसपी सुंदरगढ़ पी दिवाकर, एसपी क्योंझर केएन दगडू, रेलवे एसपी पीसी बड़जेना, एएसपी इंटेलीजेंस स्पेशल ब्रांच राउरकेला जोन संग्राम टुडू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel