Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में कर्मचारियों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ के लिए इनर इंजीनियरिंग पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी. मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) पीके साहू और योग शिक्षक और ईशा फाउंडेशन की स्वयंसेवक महिमा जैन मंच पर उपस्थित थीं. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विधि) चिन्मय समाजदार और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस रंजन रथ और संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. आधे दिन की कार्यशाला में बड़ी संख्या में अधिकारियों सहित लगभग 300 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
इनर इंजीनियरिंग आज की तेज-तर्रार जीवनशैली के लिए अत्यधिक प्रासंगिक
महिमा जैन ने इनर इंजीनियरिंग की अवधारणा को पेश किया, इसे कल्याण के लिए एक शक्तिशाली योग विज्ञान और प्रौद्योगिकी के रूप में वर्णित किया, जो प्राचीन परंपराओं में निहित है, फिर भी आज की तेज-तर्रार जीवनशैली के लिए अत्यधिक प्रासंगिक है. उन्होंने आंतरिक संतुलन, स्पष्टता और शांति की गहरी भावना का अनुभव करने के लिए तन, मन, भावनाओं और ऊर्जा को संरेखित करने के महत्व पर जोर दिया. सत्र में निर्देशित अभ्यास, व्यावहारिक चर्चाएं और तनाव प्रबंधन और कार्यस्थल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विभिन्न तौर-तरीके शामिल थे. प्रतिभागियों ने सत्र और सामंजस्यपूर्ण कार्य-जीवन संतुलन प्राप्त करने में इसकी प्रासंगिकता के लिए प्रशंसा व्यक्त की. कार्यशाला आरएसपी के अपने कर्मचारियों के बीच समग्र विकास और कल्याण को बढ़ावा देने के चल रहे प्रयासों का एक हिस्सा थी.
आरएसपी के पावरलिफ्टरों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लहराया परचम
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के पावर लिफ्टरों ने नयी दिल्ली में आयोजित सब जूनियर, जूनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग और नेशनल डेडलिफ्ट चैंपियनशिप-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. रोहित राज भट्टा ने जूनियर 83 किलोग्राम (किग्रा) वर्ग और 83 किलोग्राम (किग्रा) डेडलिफ्ट श्रेणी में 212.5 किग्रा, 107.5 किग्रा और 250 किग्रा डेडलिफ्ट उठाकर दोहरे स्वर्ण पदक जीते. सब-जूनियर 66 किलोग्राम (किग्रा) वर्ग में विक्रम कुमार सिंह ने यह उपलब्धि दोहरायी, उन्होंने 165 किग्रा, 107 किग्रा और 190 किग्रा डेडलिफ्ट उठाकर पावरलिफ्टिंग और डेडलिफ्टिंग दोनों में स्वर्ण पदक जीता. दीपक कुमार सेठी ने 83 किग्रा डेडलिफ्ट में 205 किग्रा उठाकर रजत पदक जीतकर आरएसपी का नाम रोशन किया. उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों को आरएसपी के खेल परिसर में सक्षम प्रशिक्षक की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है