25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: उत्पादन लागत घटाने के लिए विलंब शुल्क को कम करना आवश्यक : पलाई

Rourkela News: आरएसपी में शून्य विलंब शुल्क को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विभागों के 32 प्रतिभागी शामिल हुए.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के लोडिंग और अनलोडिंग सर्किट में शून्य विलंब शुल्क प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक निष्पादन संवर्द्धन योजना कार्यशाला शुक्रवार को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में शुरू हुई. डेढ़ दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलाई ने किया और इसमें यातायात और कच्चे माल, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, कोक ओवन, एनएसपीसीएल, ओडिशा खान समूह (ओजीओएम), प्लेट मिल, नयी प्लेट मिल, हॉट स्ट्रिप मिल-2, उत्पादन योजना और नियंत्रण, आरएंडसी प्रयोगशाला, सीएमओ, ब्लास्ट फर्नेस और विपणन सहित प्रमुख विभागों के 32 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

लक्ष्य को साकार करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने पर जोर

उद्घाटन सत्र में जिन वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) आतिश चंद्र सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (टीएंडआरएम) के सुनयानी, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) पीके साहू के साथ-साथ कई अन्य मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और संबद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. श्री पलाई ने शून्य विलंब शुल्क के लक्ष्य को साकार करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना और निर्बाध अंतर-विभागीय समन्वय के महत्व पर बल दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्पादन लागत कम करने और बाजार की उथल-पुथल के बीच प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए विलंब शुल्क को कम करना आवश्यक है.

चुनौतियों का समाधान करने की आवश्यकता को रेखांकित किया

श्री सुनयानी ने इन क्षेत्रों में संयंत्र के वर्तमान प्रदर्शन के विस्तृत अवलोकन के साथ कार्यशाला का संदर्भ निर्धारित किया और मौजूदा चुनौतियों का सक्रिय रूप से समाधान करने की आवश्यकता को रेखांकित किया. उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ प्रबंधक (टीएंडआरएम) धीरज कुमार ने भारतीय रेलवे के मानदंडों, प्रमुख परिचालन चुनौतियों और ग्राहकों की अपेक्षाओं को कवर करते हुए एक व्यापक प्रस्तुति दी. कार्यशाला में विस्तृत सिंडिकेट चर्चा शामिल है, जिसके बाद कार्य योजना प्रस्तुतियां दी जायेंगी. शनिवार को समापन सत्र में कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा और अंतिम रूप दिया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत श्री पीके साहू के स्वागत भाषण से हुई, जबकि महाप्रबंधक (टीएंडआरएम) एसके भुइंया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यशाला का संचालन महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) एच पति, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) अन्नपूर्णा बेहेरा और कनिष्ठ अभियंता (एचआर-एलएंडडी) एचसी पंडा द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel