Sundargarh News: सद्भावना भवन में सर जॉन हेनरी ड्यूरेंट की जयंती पर गुरुवार को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, जिलापाल मनोज महाजन, अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरु प्रसाद अतिथि के रूप में शामिल हुए.
रेड क्रॉस के लिए धन जुटाने पर की चर्चा
जिलापाल ने सर जॉन हेनरी ड्यूरेंट की जीवनी और उनकी सामाजिक सेवा पर प्रकाश डाला. उन्होंने रेड क्रॉस की भूमिका पर भी चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि रेड क्रॉस को और अधिक सक्रिय कैसे बनाया जा सकता है तथा अधिक धनराशि कैसे जुटाई जा सकती है. साथ ही उन्होंने नियमित दानदाताओं को पुरस्कृत करने की बात भी कही. इसी प्रकार अतिथियों ने सर जॉन हेनरी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनता को आपात सहायता प्रदान करने में रेड क्रॉस की भूमिका पर चर्चा की. रेड क्रॉस द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, चाहे वह किसी प्राकृतिक आपदा, बीमारी या दुर्घटना के कारण हो. इसलिए उन्होंने धन जुटाने की आवश्यकता पर बल दिया. अतिथियों ने पूरे राज्य से रेड क्रॉस के लिए धन जुटाने के लिए सुंदरगढ़ जिले का दौरा करने का आह्वान किया.
100 शिक्षकों समेत 112 को मिली आजीवन सदस्यता
इस अवसर पर रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम में आजीवन सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किये तथा चर्चा की कि जिले में रेड क्रॉस द्वारा और अधिक कार्यक्रम कैसे चलाये जा सकते हैं. आज लगभग 112 लोगों को आजीवन सदस्यता प्राप्त हुई. इनमें 100 शिक्षक थे. कार्यक्रम में अजीत प्रसाद, डॉ लवणीधर दानी, प्रदीप साहू, दिलीप पंडा, बैकुंठ बंछोर, भीष्म देव तांडिया, कर्ण कुमार नायक, द्वितीय गार्डिया, सुरेश पटेल, युधिष्ठिर प्रधान एवं अन्य सदस्य एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
विश्व रेड क्रॉस दिवस पर सेवा और सहयोग कार्यक्रम आयोजित
दिव्यांगों के लिए संचालित संस्था श्रद्धा की ओर से राउरकेला सरकारी स्वायत्त महाविद्यालय के परिसर में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया. कॉलेज अध्यक्ष डॉ सस्मिता सामल के नेतृत्व में और कॉलेज के युवा रेड क्रॉस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ स्मृति स्निग्धा मिश्रा के आह्वान पर एक प्रतिनिधिमंडल सेक्टर-16 स्थित श्रद्धा संस्थान पहुंचा और संस्थान के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के साथ कुछ समय बिताया. साथ ही भोजन व अन्य सामान भी उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर श्रद्धा संस्थान के अध्यक्ष पशुपतिनाथ चटर्जी, महासचिव कार्तिक पांडव, प्रीति बारिक और सुजाता राउत उपस्थित थे. कॉलेज संकाय सदस्य डॉ सुषमा मोदी, अनिता जैन, प्रोफेसर अजय कुमार बेहेरा, आभास कुमार होता, शनिराम केरकेटा और धीरेन महंत प्रमुख प्रतिभागी थे. बताया गया कि महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस शाखा की ओर से आगामी दिनों में भी इसी प्रकार सेवा एवं सहायता कार्यक्रम जारी रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है