24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी के योग सत्र में स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित योगाभ्यास पर दिया जोर

Rourkela News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आरएसपी की ओर से आयोजित योग सत्र में पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Rourkela News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की ओर से आयोजित योग सत्र में कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सुबह के सत्र में स्टील सिटी के 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया. राउरकेला के सेक्टर-2 स्थित इंडो- जर्मन क्लब में सुबह सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया. इसमें स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए नियमित योगाभ्यास करने पर दिया जोर दिया गया.

वरिष्ठ अधिकारी और स्टील टाउनशिप के निवासी हुए शामिल

इसमें निदेशक प्रभारी (डीआइसी), आरएसपी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी (इस्को स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट), आलोक वर्मा, साथ में दीपिका महिला संघति (डीएमएस), की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एमपी सिंह, डीएमएस की सभी उपाध्यक्ष प्रावती मिश्रा, प्रतिज्ञा पलाई और रीता रानी, आरएसपी के कई मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्टील टाउनशिप के लगभग 100 निवासी इस सत्र में शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों और टाउनशिप में आरएसपी के सामुदायिक केंद्रों में चलाये जा रहे विभिन्न योग केंद्रों के नियमित योग चिकित्सकों ने योग किया.

इंडो जर्मन क्लब और बिगिनर्स एकेडमी में भी योग सत्र

कार्यक्रम का संचालन सिलिकॉन स्टील मिल के अनिल मलिक ने किया. शाम को सेक्टर-2 स्थित इंडो-जर्मन क्लब में एक और सत्र आयोजित किया गया. बिगिनर्स एकेडमी में भी योग सत्र का आयोजन किया गया. दोनों सत्रों का समन्वयन, उप प्रबंधक खेल प्रकोष्ठ, रघु नंदन पाढ़ी ने मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर), टीजी कानेकर के मार्गदर्शन में किया. सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-22 में आयोजित योग सत्र में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया. आर्ट ऑफ लिविंग की फैकल्टी बबली कौर और संगठन के स्वयंसेवकों ने सत्र में प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन करने में मार्गदर्शन किया.

इस्पात इंग्लिश स्कूल में 200 से अधिक छात्रों ने किया योग

इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल (आइइएमएस), सेक्टर-20 के 200 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने स्कूल परिसर में योग सत्र आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. आइइएमएस, सेक्टर-20 की प्रिंसिपल डॉ सुश्रीता दास ने सत्र का नेतृत्व किया और छात्रों को योग के लाभों के बारे में बताया. इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-22 में आयोजित इसी तरह के कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों और शिक्षकों ने योग किया. स्कूल के हेडमास्टर एसएन पंडा ने टीम का मार्गदर्शन किया, जबकि योग शिक्षक सुब्रत मेहर ने समन्वय किया. बिगिनर्स एकेडमी में भी योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आरएसपी 15 योग केंद्रों का प्रबंधन कर रहा है.

बीपीयूटी में 500 से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) में कुलपति की अध्यक्षता में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसमें विश्वविद्यालय के योग समन्वयक डॉ मनोज कुमार साहू ने स्वागत भाषण दिया तथा योग के लाभों पर प्रकाश डाला. कुलपति प्रोफेसर अमिय कुमार रथ ने बताया कि किस प्रकार योग ने प्रागैतिहासिक काल से मानव समाज के निर्माण में सहायता की है तथा बीपीयूटी में योग केंद्र की स्थापना की घोषणा की. मुख्य अतिथि रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस प्रकार योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में तथा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पालन करवाने में सफल रहे हैं. इस अवसर पर 500 से अधिक छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel