25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘राजस्थान में इस दिन गिर जाएगी गहलोत सरकार’- अमित शाह के करीबी बीजेपी के इस नेता का दावा

Cabinet Reshuffle 2021 in rajasthan : बीजेपी नेता और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने अशोक गहलोत सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. कटारिया ने कहा है कि राजस्थान में जिस दिन कैबिनेट विस्तार होगी, उस दिन सरकार गिर जाएगी. बता दें कि राजस्थान में काफी लंबे वक्त से मंत्रिमंडल विस्तार टल रहा है.

बीजेपी नेता और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने अशोक गहलोत सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. कटारिया ने कहा है कि राजस्थान में जिस दिन कैबिनेट विस्तार होगी, उस दिन सरकार गिर जाएगी. बता दें कि राजस्थान में काफी लंबे वक्त से मंत्रिमंडल विस्तार टल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के नेता विपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा सीएम अशोक गहलोत जानबूझकर मंत्रिमंडल विस्तार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट विस्तार हुआ तो कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. यह पहली बार नहीं है, जब राजस्थान में बीजेपी द्वारा गहलोत कैबिनेट विस्तार को लेकर निशाना साधा है.

अमित शाह के करीबी नेता- गुलाब चंद कटारिया अमित शाह के करीबी नेता माने जाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने कटारिया के जिम्मे ही राजस्थान में टिकट बंटवारा का काम सौंपा था. वहीं वसुंधरा सरकार में वे गृह मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं.

अरुण सिंह ने भी बोला हमला- इससे पहले, जयपुर पहुंचे बीजेपी नेता अरुण सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार (Ashok gehlot Cabinet Expansion) को लगातार टाल रहे हैं. कैबिनेट विस्तार टालने के पीछे सचिन पायलट को हिस्सेदारी नहीं देने की रणनीति है. जैसे जैसे मंत्रिमंडल विस्तार टलेगा, वैसे वैसे गहलोत सरकार पर पायलट का दबाब कम होता जाएगा.

ये नेता हैं प्रबल दावेदार- राज्य में कांग्रेस कोटा से बृजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, दीपेंद्रसिंह शेखावत, मुरारी मीणा, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे है, जबकि तीन निर्दलीय संयम लोढ़ा, महादेवसिंह खंडेला और मंजू मेघवाल को शामिल किए जाने की बात कही जा रही है, जबकि बसपा से शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा और जोगेंद्रसिंह अवाना भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Also Read: BSEB Exam 2021 : मैट्रिक और इंटरमीडिएट एग्जाम का काउंटडाउन शुरू, परीक्षा से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel