24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान में पीएफआई के 5 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, डिजिटल उपकरण और एयर गन समेत दस्तावेज बरामद

केंद्रीय जांच एजेंसी एएनआई ने शनिवार देर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा की गुलनगरी में रहने वाले वाले इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा. इमरान रंगरेज एसडीपीआई का सोशल एक्टीविस्ट है और वह पीएफआई का पूर्व कार्यकर्ता भी है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को राजस्थान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 7 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और जयपुर में एक-एक और कोटा में तीन स्थानों पर पीएफआई के संदिग्धों के आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों की तलाशी ली.

एनआईए ने कहा कि उसने तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण, एयर गन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है. इस मामले में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बारां जिले के रहने वाले पीएफआई के सादिक सर्राफ और कोटा के मोहम्मद आसिफ समेत प्रतिबंधित संगठन के पदाधिकारी, सदस्य और कैडर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं. आरंभ में यह मामला 19 सितंबर 2022 को एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान में दर्ज किया गया था.

देर रात मारा गया छापा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी एएनआई ने शनिवार देर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा की गुलनगरी में रहने वाले वाले इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा. इमरान रंगरेज एसडीपीआई का सोशल एक्टीविस्ट है और वह पीएफआई का पूर्व कार्यकर्ता भी है. सबसे बड़ी बात यह है कि एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस से इस संबंध में कोई संपर्क स्थापित नहीं किया. कोटा में एनआईए की टीम सुबह जल्दी पहुंची. इस दौरान टीम ने रामपुरा थाना क्षेत्र में दबिश दी. कोटा में कुल तीन जगह छापे मारे गए.

Also Read: NIA Raid: जम्मू कश्मीर के 7 जगहों पर एनआईए का छापा, मोहम्मद शाफी वानी गिरफ्तार
पिछले महीने भी मारा गया था छापा

गौतलब है कि पिछले महीने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मामलों में एनआईए लगातार एक्शन मोड में है. एनआईए ने पिछले महीने राजस्थान में नौ जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. तब राजस्थान के जयपुर और कोटा में चार-चार जगहों पर और सवाई माधोपुर जिले में एक जगह छापा मारा गया था. यहां से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चाकू और कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली थी, जिन्हें जब्त किया गया था.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel