22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस संक्रमण से राजस्थान में फिर एक मौत, 122 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या 309 हो गयी है. संक्रमण के 122 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 13,338 हो गयी.

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या 309 हो गयी है. संक्रमण के 122 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 13,338 हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जयपुर में एक और मरीज की मौत हुई है. इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 309 हो गयी है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 139 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 28, कोटा में 18,भरतपुर में 19, अजमेर में 12 व नागौर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

अन्य राज्यों के 21 रोगियों की भी यहां मौत हुई है. बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे तक राज्य में संक्रमण के 122 नये मामले सामने आये. इनमें भरतपुर में 28, चुरु में 16, जयपुर व झुंझुनूं में 14-14, नागौर में 13 व सिरोही में तीन नये मामले शामिल हैं.

Also Read: राज्यसभा चुनाव तक जयपुर के बाहर एक निजी होटल में रुकेंगे राजस्थान कांग्रेस और समर्थक विधायक, जानें पूरा मामला

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel