30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Update: मॉनसून रिटर्न! राजस्थान के कोटा-बूंदी सहित इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: जयपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राजस्थान के बारां, झालवाड़, कोटा, बूंदी सहित 11 जिलों में मेघग्रजन के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

राजस्थान में मॉनसून एक बार फिर से लौट आया है. बताया जा रहा है कि मॉनसून के रिटर्न होने से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के करीब 12 जिलों मेंं बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राजस्थान के बारां, झालवाड़, कोटा, बूंदी सहित 11 जिलों में मेघग्रजन के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं आपदा विभाग की ओर से कहा गया है कि किसान बारिश के समय खेतों में न रहें.

इधर, मौसम विभाग ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है‌.

बताते चलें कि राजस्थान में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद दो प्रमुख नदियां चंबल और शेरनी उफना गई थी, जिसके बाद लगभग आठ जिलों में नीचले स्तर पर पानी चला गया. वहीं अब माना जा रहा है कि मॉनसून के रिटर्न होने से फिर इन जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

Also Read: Rajasthan News: BJP के भीतर वर्चस्व की लड़ाई में वसुंधरा राजे की ‘मेवाड़ यात्रा’ अहम, सियासी चर्चा तेज

वहीं पिछले दिनों मौसम विभाग ने बताया था कि राजस्थान में तीसरे चरण में बारिश की शुरुआत 30 अगस्त से होगी, जो सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते तक रह सकती है. इस बार मॉनसून का जोर पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में रहेगा, जिस वजह से इन जिलों में बारिश हो सकती है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel