21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान बीजेपी के भीतर गुटबाजी के बीच अब वसुंधरा राजे सिंधिया का कथित ऑडियो वायरल, सुनें

Rajasthan BJP Latest News: राजस्थान में बीजेपी के भीतर जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वसुंधरा राजे विचार मंच के बारे में बातचीत किया जा रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की राजनीतिक में भूचाल आ गया है.

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी के भीतर जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वसुंधरा राजे विचार मंच के बारे में बातचीत किया जा रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की राजनीतिक में भूचाल आ गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित ऑडियो में वसुंधरा राजे सिंधिया किसी दारा चंद शर्मा से बात कर रही हैं. तारा चंद इस ऑडियो में वसुंधरा मंच के द्वारा किये जा रहे काम के बारे में बता रहे हैं. वहीं वसुंधरा राजे ऑडियो में इस काम को जारी रखने का निर्देश दे रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्थान बीजेपी कै नेताओं ने चुप्पी साध ली है.

पूनिया का हुआ था पत्र वायरल- इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का एक पुराना पत्र वायरल हुआ था. पूनिया इस पत्र में सीनियर नेताओं पर अनदेखी का आरोप लगा रहे थे. पुनिया के इस पत्र के वायरल होने पर वसुंधरा राजे खेमा एक्टिव हो गया था. वहीं पूनिया ने कहा था कि ये संगठन कमजोर करने का षड्यंत्र है.

बीजेपी में भीतरी घमासान- बताते चलें कि बीजेपी के भीतर घमासान अभी भी जारी है. राजस्थान बीजेपी के भीतर नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी है. वसुंधरा राजे कैंप का कहना है कि राज्य में बीजेपी वसुंधरा राजे को सीएम कैंडिडेट घोषित करें. वहीं सतीश पूनिया और गुलाब चंद कटारिया जैसे नेताओं ने नेतृत्व को लेकर निर्णय का जिम्मा हाईकमान पर छोड़ दिया है.

(प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करती है)

Also Read: अब राजस्थान कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पर तकरार, जयपुर, अजमेर सहित 18 जिलों में एक नाम पर सहमति नहीं, दिल्ली दरबार में रिपोर्ट तलब

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel