22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: फूड सेफ्टी अफसर की नियुक्ति के लिए 27 मई को परीक्षा लेगा जेपीएससी

Sarkari Naukri: झारखंड में जल्द ही 56 फूड सेफ्टी अफसरों की तैनाती होगी. इसके लिए जेपीएससी 27 मई को परीक्षा का आयोजन करेगा, जो दो पाली में होगी.

Sarkari Naukri in Jharkhand: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. खासकर फूड सेफ्टी अफसर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए.

Sarkari Naukri: 56 फूड सेफ्टी अफसर की नियुक्ति करेगा जेपीएससी

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) द्वारा राज्य में 56 फूड सेफ्टी अफसरों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 27 मई को ली जायेगी. लगभग तीन हजार अभ्यर्थियों के लिए रांची में 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी.

दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा, सुबह 10 से 12 बजे, फिर 2 से 4 बजे

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से चार बजे तक होगी. पहली पाली में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2000, खाद्य संरक्षा एवं मानक नियमावली 2011 तथा विनियम 2011 से संबंधित सवाल होंगे. वहीं द्वितीय पाली में खाद्य एवं पोषण से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे.

वेबसाइट सी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें अभ्यर्थी

परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होने पर आयोग कार्यालय में 26 मई 2024 तक दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन से ही लिखनी होगी परीक्षा

परीक्षा नीला/काला बाल प्वाइंट पेन से लिखना होगा. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स आदि लाने की मनाही है. अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें. अभ्यर्थी को अपने साथ चार रंगीन स्व हस्ताक्षरयुक्त फोटो और फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें : JPSC सिविल सेवा के 349 पदों पर नियुक्ति के लिए एक साथ होंगी तीन परीक्षाएं

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel