22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: गोड्डा-गोमतीनगर ट्रेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी, भागलपुर के लोगों को भी होगा फायदा

Train News: गोड्डा-गोमतीनगर वाया भागलपुर स्पेशल ट्रेन (03403) को शनिवार को गोड्डा स्टेशन से रवाना किया गया.

Train News: गोड्डा-गोमतीनगर वाया भागलपुर स्पेशल ट्रेन (03403) को शनिवार को गोड्डा स्टेशन से रवाना किया गया. सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल सहित मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:10 बजे गोड्डा स्टेशन से खुली. कार्यक्रम की शुरुआत डीआरएम ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे व विधायक अमित मंडल केा गुलदस्ता देकर किया.

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा-गोमतीनगर ट्रेन गोड्डा से खुलने वाली 11वीं ट्रेन है. अभी और भी दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी जायेगी. इसमें एक गोड्डा-लोकमान्य टर्मिनल, जो मुंबई तक जायेगी तथा दूसरी गोड्डा से हंसडीहा होते हुए देवघर तक जाने वाली ट्रेन है. उन्होंने बताया कि छह मार्च को वह स्वयं, गोड्डा विधायक अमित मंडल व देवघर विधायक नारायण दास के साथ देवघर- मोहनपुर-हंसडीहा रूट पर चलने वाली पहली ट्रेन से गोड्डा पहुंचेंगे.

सांसद ने गोड्डा में ट्रेन के विस्तार का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया. सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पिछडे क्षेत्र में रेल का जाल बिछा दिया है. हंसडीहा से गोड्डा तक रेल के विस्तार में तो राज्य सरकार ने पैसा दिया भी, लेकिन गोड्डा से महगामा तक रेल के विस्तार में केवल केंद्र सरकार का पैसा लगा. उन्हों बताया कि गोड्डा से महगामा तक का टेंडर हो चुका है. गोड्डा में जल्द ही वाशिंग पीट बनेगा.

Godda Gomatinagar Train Flag Off At Godda Station
Godda gomatinagar train flag off at godda station by dr nishikant dubey

12-13 मार्च को अयोध्या के लिये गोड्डा से खुलेगी आस्था ट्रेन

गोड्डा से सटे पाकुड, साहिबगंज, गिरीडिह आदि जिलों का उल्लेख करते हुए सांसद ने कहा कि यहां 150 साल पहले ट्रेनें आयीं. गोड्डा में कोयला ढोने वाली एमजीआर ट्रेनें चलीं, लेकिन एक भी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन गोड्डा से शुरू नहीं हुआ. जब पीएम नरेंद्र मोदी 2014 में चुनकर आये, तो उन्होंने रेलवे के विकास पर जोर दिया. सांसद ने कहा कि आज जब भी कोई ट्रेन मांगने जाते हैं, तो आसानी से मिल जाती है. सांसद ने कहा कि यहां से 12-13 मार्च को अयोध्या के लिये आस्था ट्रेन खेाली जायेगी.

गोड्डा विधायक बोले

गोड्डा विधायक अमित मंडल ने अपने संबोधन मे कहा कि देवघर में एम्स व गोड्डा में रेल के विकास पीएम नरेंद्र मोदी व सांसद डा निशिकांत दुबे की देन है. गोड्डा से रामलला के दर्शन के लिए नयी ट्रेन की सौगात मिली है. आने वाले समय में देश में पीएम नरेंद्र मोदी व सांसद डॉ दुबे को लाने का काम हमलोग करेंगे. 2025 में गोड्डा विधानसभा में सड़कों का जाल बिछेगा.

डीआरएम ने कहा

मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि गोड्डा देश की राजधानी सहित कोलकाता, पटना आदि से जुड चुका है. अभी 40 हजार से ज्यादा यात्री आवागमन करते हैं. अमृत भारत योजना के तहत 40 करोड़ से अधिक की लागत से स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. एक मार्च को गोड्डा से लोकमान्य के लिए ट्रेन चलेगी. एक बडा कार्यक्रम 26 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से पूरे देश में रेलवे के तहत चालित कुल दो हजार परियोजनाओं का शिलान्यास करेगें . भागलपुर- दुमका सेक्शन की गति बढाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दी गयी है.

मौके पर थे मौजूद

जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, दिशा कमेटी सदस्य संतोष सिंह, निर्वतमान जिलाध्यक्ष राजेश झा, दिलीप सिंह , लक्ष्मी चक्रवर्ती, महिला मोर्चा अध्यक्षा डॉली कुमारी, बबलू सिंह, कृष्ण कन्हैया, निरंजन सिन्हा, सुभाष यादव, अशोक शर्मा, विमंत साह, अजीत सिंह, पवन झा, शिवेश वर्मा, राजेश भगत , रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभिंयंता नीरज कुमार, संरक्षा पदाधिकारी बी बी पी कुशवाहा, वरिष्ठ सिग्नल व दूरसंचार अभियंता आदित्य अंबर, यांत्रिक अभियंता सत्येंद्र कुामर तिवारी, संजीत कुमार अनुज एरिया आफिसर सचिन कुमार, सहायक वाणिजियक प्रबंधक विजय सिंह आदि थे.

Also Read : फरवरी से देवघर-गोड्डा वाया मोहनपुर पैसेंजर, अधिसूचना जारी, मंत्रालय से मिली मंजूरी

Also Read : IRCTC : गोड्डा से मुंबई जाना अब हुआ आसान, इस दिन से चलेगी ये ट्रेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel