22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Metro Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

UP Metro Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने विभिन्न कार्यकारी और गैर-कार्यकारी पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. वे सभी जो इच्छुक हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

UP Metro Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने स्टेशन कंट्रोलर-कम-ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर और अन्य पदों सहित विभिन्न कार्यकारी/गैर-कार्यकारी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 19 अप्रैल, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर भूमिकाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UP Metro Recruitment 2024: इन पदों पर होगी नियुक्ति

भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न पदों की कुल 439 रिक्तियों को भरना है जैसे- सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल), सहायक प्रबंधक सिग्नल और दूरसंचार (एस एंड टी), सहायक प्रबंधक / संचालन, सहायक प्रबंधक (आईटी), सहायक प्रबंधक (लेखा), सहायक प्रबंधक / वास्तुकार, सहायक प्रबंधक / मानव संसाधन, सहायक प्रबंधक / जनसंपर्क, सहायक कंपनी सचिव, कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल), कनिष्ठ अभियंता (एस एंड टी), स्टेशन नियंत्रक सह ट्रेन ऑपरेटर (एससीटीओ), खाता सहायक, कार्यालय सहायक मानव संसाधन, सार्वजनिक रिलेशन असिस्टेंट, मेंटेनर/इलेक्ट्रिकल, मेंटेनर/सिग्नल एवं दूरसंचार.

राज्य चयन बोर्ड कर रहा है इन पदों पर नियुक्ति

UP Metro Recruitment 2024: जानें आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट lmrcl.com पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Careers सेक्शन में New Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद UPMRC Non Executive Vacancies के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर Registration Here के ऑप्शन पर जाएं.
मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर लेकर रख लें.

UP Metro Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 1180 रुपये (जीएसटी सहित) का गैर-वापसीयोग्य शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को 826 रुपये का गैर-वापसीयोग्य शुल्क देना होगा.

UP Metro Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी

आपको बता दें असिस्टेंट मैनेजर के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 50,000 से 1,60,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर के लिए सैलरी 33,000 रुपये से 67,300 रुपये तक है. वहीं, अकाउंट असिस्टेंट के पद पर सेलेक्ट होने के बाद सैलरी 25,000 रुपये से 51,000 रुपये तक होगी.

UP Metro Recruitment 2024: पात्रता मापदंड

अधिसूचना विभिन्न पदों के लिए विशिष्ट पात्रता मानदंड की रूपरेखा बताती है. उदाहरण के लिए, पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा.

इनमें कम से कम 60% अंकों के साथ एचआर में एमबीए या पीजीडीएम, कम से कम 60% अंकों के साथ बी.आर्क डिग्री, या कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा शामिल है. दूसरी ओर, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel