27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: सीएम योगी ने एक्स पर अपने बॉयोडाटा में जोड़ा ‘मोदी का परिवार’

UP News सीएम योगी आदित्यनाथ 'मोदी का परिवार' अभियान में शामिल हो गए हैं. मैं भी चौकीदार के बाद ये दूसरा मौका है जब बीजेपी के सभी नेता मोदी का परिवार अपने बॉयोडाटा के आगे लिख रहे हैं.

लखनऊ: यूपी (UP News) के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स प्लेटफार्म पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है. पीएम मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार बताया था. इसी के बाद से सभी बीजेपी नेता अपने बॉयोडाटा के आगे मोदी का परिवार लिख रहे हैं. पटना की रैली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मोदी के परिवार को लेकर टिप्पणी की थी. इसी के बाद पीएम ने तेलंगाना में पूरे देश को अपना परिवार कहा था. अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जो्ड़ने के बाद ये दूसरा मौका है जब बीजेपी के नेताओं ने इस तरह का कोई अभियान शुरू किया है.

Cm Yogi Modi Ka Parivar
Up news: सीएम योगी ने एक्स पर अपने बॉयोडाटा में जोड़ा 'मोदी का परिवार' 3

अखिलेश यादव ने कसा तंज
उधर परिवार को लेकर विपक्ष भी लगातार हमलावर है. योगी आदित्यनाथ के बॉयोडाटा में बदलाव के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि लगता है मेले में बिछड़ा परिवार मिल गया है. गौरतलब है कि पीएम मोदी और बीजेपी लगातार परिवारवाद पर टिप्पणी करते हैं. इसके जवाब में विपक्ष भी पीएम मोदी का परिवार न होने कटाक्ष करते हैं. इसी के जवाब में प्रधानमंत्री ने पूरे देश को अपना परिवार बताया है.

डिप्टी सीएम व बीजेपी अध्यक्ष ने भी लिखा मोदी का परिवार पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को अपना परिवार बताने के बाद यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख लिया है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी एक्स के बॉयोडाटा में अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा है. बीजेपी सरकार के सभी मंत्री व पदाधिकारी अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख रहे हैं.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel