26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा के 80 कर्मचारियों का हुआ सम्मान, स्‍मृति चिन्‍ह, मेडल दिये गये

108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा ईएमटी पायलट, कॉल सेंटर कर्मचारी ईआरओ सहित 80 कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए स्‍मृति चिन्‍ह, मेडल व चेक देकर सम्‍मानित किया गया. यूपी में जीवीके ईएमआर कंपनी 108 व 102 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही है.

Lucknow: यूपी में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज में कार्यरत सभी ईएमटी, पायलट व अन्‍य कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया. आशियाना लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में संस्‍था के डायरेक्‍टर के. कृष्‍णम राजू, एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर एम. रामशेखर, प्रेसीडेंट सुबोध सत्‍यवादी, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी, स्‍टेट हेड संदीप दुबे ने ईएमटी पायलट, कॉल सेंटर कर्मचारी ईआरओ सहित 80 कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए स्‍मृति चिन्‍ह, मेडल व चेक देकर सम्‍मानित किया.

ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के डायरेक्‍टर के. कृष्‍णम राजू ने 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं में कार्यरत सभी ईएमटी पायलट व अन्‍य पुरस्‍कार पाने वाले कर्मचारियों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्हें गुणवत्‍तापरक एम्‍बुलेंस सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया. कृष्णम राजू ने कहा कि संस्‍था वर्तमान में विभिन्‍न राज्‍यों में करीब 80 करोड़ जनता को 108, 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं व अन्‍य सेवाएं दे रही है. कोविड महामारी के समय 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं ही थी, जो लोगों की जान बचाने में अग्रणी भूमिका निभा रही थी.

एग्जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर एम. रामशेखर ने कहा कि यूपी में एंबुलेंस सेवाएं सबसे बेहतर एवं संतोषजनक कार्य कर रही हैं. एंबुलेंस सेवा से लोगों का जीवन बचाया जा रहा है. यह पब्लिक सर्विस है, यह लोगों का हक है कि उन्‍हें बेहतर सर्विस मिले. आपकी सेवा से किसी की जान बच सकती है. इसलिए हमेशा बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्‍पर रहें.

प्रेसीडेंट सुबोध सत्‍यवादी ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा ध्‍येय लोगों को कम से कम समय में सर्विस देन है. हम सिर्फ सरकार ही नहीं जनता के प्रति भी उत्‍तरदायी हैं. हमें लोगों को क्‍वालिटी सर्विस उपलब्‍ध करानी है, हमारा व्‍यवहार अच्‍छा होना चाहिए. सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने कहा कि हमारा मुख्‍य उद्देश्‍य ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों की जान बचाना है.

डॉ. दाउद हुसामी ने क्‍वालिटी सर्विस के साथ प्री हॉस्पिटल केयर देने पर जोर दिया. कार्यक्रम को स्‍टेट दुबे संदीप दुबे, ऑपरेशन हेड नरेश शोरोत, निखिल रघुवंशी, राकेश कुमार राणा, मिथिलेश त्रिपाठी, शोभित त्‍यागी, विकास मणि त्रिपाठी, ईआरसी हेड रोहित श्रीवास्‍तव एवं एसपी सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन संस्‍था के एचआर हेड लिंगराज दास ने किया. इस मौके पर कमलाकन्‍नन, एसएलएन मूर्ति, विजय सिंह राठौर, विपिन शुक्‍ला भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel