22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: 800 से 1500 रुपए देना होगा आरएमपीएस यूनिवर्सिटी के लिए परीक्षा शुल्क

शासन में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में परीक्षा शुल्क समान कर दिया है. शासन ने सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के बाद परीक्षा शुल्क तय करने के लिए 6 सदस्य समिति गठित की थी. समिति ने रिपोर्ट शासन को भेजी. शासन ने राज्य विश्वविद्यालयों में विभिन्न कोर्सों के लिए समान परीक्षा शुल्क तय कर दिए हैं.

Aligarh News: परीक्षा शुल्क में मनमानी को समाप्त करते हुए शासन ने यूपी के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में परीक्षा शुल्क समान कर दिया है. अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में नए सत्र की अगली परीक्षा से एक समान परीक्षा शुल्क रखा जाएगा.

अलग-अलग परीक्षा शुल्क नहीं

शासन में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में परीक्षा शुल्क समान कर दिया है. शासन ने सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के बाद परीक्षा शुल्क तय करने के लिए 6 सदस्य समिति गठित की थी. चर्चा के बाद समिति ने रिपोर्ट शासन को भेजी. शासन ने राज्य विश्वविद्यालयों में विभिन्न कोर्सों के लिए समान परीक्षा शुल्क तय कर दिए हैं. अब राज्य विश्वविद्यालय अपनी मनमानी कर अलग-अलग परीक्षा शुल्क नहीं रख सकेंगे.

आरएमपीएस यूनिवर्सिटी में भी रहेगा यह परीक्षा शुल्क

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के स्टार महेश कुमार ने बताया कि नए सत्र की अगली परीक्षा से शासन द्वारा तय समान परीक्षा शुल्क लागू किया जाएगा. जो 800 से लेकर 1500 रुपए तक है.

  • बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएफए, बीएड, बीपीएड, बीजेएमसी, बीवोक के लिए 800 रुपए

  • एलएलबी, बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स, लॉ ऑनर्स, बीएससी बायोटेक, बीलिव के लिए 1000 रुपए

  • बीडीएस, नर्सिंग, बीएएमएस, बीयूएमएस के लिए 1500 रुपए

इस बार सेकेंड सेमेस्टर में यह था परीक्षा शुल्क

यूनिवर्सिटी स्थापना के बाद राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय पहली परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए अपने अनुसार परीक्षा शुल्क रखा था.

  • वे पाठ्यक्रम जिनमें प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं होती हैं, के लिए 1500 रुपये

  • वे पाठ्यक्रम जिनमें प्रयोगात्मक परीक्षा होती है, के लिए 1700 रुपये

  • यदि प्रथम सेमेस्टर में नामांकन नहीं किया है, तो नामांकन शुल्क 300 रुपये

  • प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, उपाधि शुल्क 300 रुपये

  • रोवर्स रेंजर्स शुल्क 50 रुपये

  • सांस्कृतिक शुल्क 50 रुपये

  • क्रीड़ा शुल्क 50 रुपये

इसलिए लिया जाता है परीक्षा शुल्क

परीक्षाओं के लिए पेपर सेट करना, पेपर प्रिंट कराना, उत्तर पुस्तिका को प्रिंट कराना, प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराना, उड़न दलों का संचालन, परीक्षकों का पारिश्रमिक भुगतान, परीक्षा परिणाम, अंक तालिका प्रदान करना आदि कामों के लिए परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय के द्वारा लिया जाता है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel