Meerut News: यूपी में योगी सरकार 2.0 के आगमन के साथ ही बुलडोजर ने भी अपना काम करना शुरू कर दिया है. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले ही प्रशासन ने भू माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर में प्रशासन ने मंगलवार को भू-माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध प्रॉपर्टी को ढहा दिया. माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई थी.
दरअसल, पुलिस ने बदन सिंह बद्दो के एक अवैध कब्ज़े को खाली कराया है. पुलिस ने बताया कि. ‘ये पार्क की जमीन है, इसपर कब्जा किया हुआ था, इसमें सबसे बड़े भू-माफिया बदन सिंह बद्दो और उनके सहयोगी थे. रेणु गुप्ता के नाम से बिल्डिंग बना रखी थी, जिसका ध्वस्तीकरण किया गया है.
बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान एमडीए और टीपीनगर थाने की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया. आरोपी बदन सिंह बद्दो 2019 से ही फरार चल रहा है. हालांकि, पुलिस टीम बद्दों के साथियों के जरिए उस तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो पुलिस की गिरफ्त में होगा. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
वहीं दूसरी ओर यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार की तैयारियां तेज हो गई हैं. भाजपा की नई सरकार में मुख्यमंत्री के साथ 40 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 21 या 22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.