21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमले के बाद ओवैसी ने दी विरोधियों को चुनौती, कहा- दम है तो मारकर दिखाएं, नहीं लूंगा सिक्योरिटी

Attack On Owaisi: . पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों ओवैसी की लगभग हर स्पीच को फॉलो करता है. वहीं हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़े रूख अख्तियार करते हुए विरोधियों को चुनौती दी.

Attack On Owaisi: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के दोनों आरोपी सचिन पंडित और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की. वहीं पुलिस की लगातार पूछताछ में हमलावरों ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी लॉ ग्रैजुएट हैं. दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ाई भी की है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सचिन बादलपुर का है और शुभम सहारनपुर का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे.

दम है तो मारकर दिखाएं, नहीं लूंगा सिक्यॉरिटी -ओवैसी

वहीं हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़े रूख अख्तियार करते हुए विरोधियों को चुनौती दी. ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों को ये संदेश देने की कोशिश की. इस ट्वीट में ओवैसी ने लिखा- ‘ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ. मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा. अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे.

Also Read: ओवैसी की कार पर गोलियां चलाने वालों पर पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- कई दिनों से पीछा कर रहे थे हमलावर

पहला आरोपी आरोपी सचिन बादलपुर तो वहीं दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है. शुभम 10वीं पास है और खेती करता है. पुलिस की अब तक की जांच में शुभम का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं निकला. निकला है. पूछताछ में शुभम और सचिन ने बताया है कि ये दोनों ओवैसी और उनके छोटे भाई के बयानों से बेहद नाराज थे.

यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में से एक सचिन बादलपुर गांव का रहने वाला है. उसके पास से अवैध पिस्टल मिली है. इस मामले की जांच पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है. हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग की है. दो बुलेट लगने से ओवैसी की कार के निचले हिस्से में छेद हो गया है. यह घटना उस वक्त हुई, जब वह पश्चिमी यूपी में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel