22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: भारत जोड़ो यात्रा के समापन में अखिलेश-मायावती को बुलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा पत्र

Bareilly News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में 30 जनवरी को समापन होगा. यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. समापन समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है.

Bareilly News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में 30 जनवरी को समापन होगा. यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. करीब 4000 किमी. की पैदल यात्रा पूरी होने के बाद समापन होने जा रहा है.

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को पत्र लिखा है. मगर, इन दोनों नेताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. इससे पहले 3 जनवरी को यूपी में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने सपा और बसपा प्रमुख को पत्र लिखा था. मगर, इस पर पहले अखिलेश यादव ने कांग्रेस को घेरा था .इसके बाद राहुल गांधी ने सभी विपक्षी नेताओं को भाजपा के खिलाफ आने की बात कही थी. जिसके चलते बाद में अखिलेश, और मायावती ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शुभकामना दी थी.

30 जनवरी को समापन समारोह

भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में जगह- जगह भव्य स्वागत हुआ था. इसके साथ ही ढाई लोकसभा क्षेत्र से गुजरने पर काफी भीड़ जुटी थी. इसके साथ ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिलेश और मायावती के साथ समान विचारधारा वाले 21 राजनीतिक दलों को भी पत्र लिखा है. इन सभी को श्रीनगर में 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इन दलों के प्रमुखों को लिखे पत्र में यह भी कहा कि उनकी उपस्थिति से यात्रा के सत्य, करुणा और अहिंसा रूपी संदेश को मजबूती मिलेगी.

Also Read: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, शशि थरूर ने दी बधाई, राहुल-प्रियंका को भी दिया धन्यवाद
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा पत्र

खरगे ने पत्र में लिखा है कि मैं आप लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करता हूं कि श्रीनगर में 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल हों.राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर श्रीनगर में बड़े आयोजन की तैयारी है. बता दें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने टीएमसी, जेडीयू, शिवसेना, टीडीपी, एसपी, बीएसपी, डीएमके, सीपीआई, सीपीआईएम, जेएमएम,आरएलएसपी, हम,पीडीपी, एनसीपी, एमडीएमके,आईयूएमएल, केएसएम, आरएसपी को आमंत्रण किया है. इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला, आरजेडी से लालू यादव व तेजस्वी यादव और शरद यादव को भी पत्र लिखकर बुलावा है.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे ये दल

देश के कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक का राहुल गांधी ने भारत जोड़ो के माध्यम से पैदल यात्रा की है. इसमें सभी समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को बुलावा दिया गया था. इसमें डीएमके, शिवसेना, एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसे दलों के नेताओं ने शिरकत की थी. मगर, अब राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने लिखा है कि समापन के मौके पर हम नफरत व हिंसा के खिलाफ अपनी लड़ाई और समाज में प्रेम, सत्य, अहिंसा की भावना फैलाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे. आज जब लोगों के मुद्दों से ध्यान भटकाने का सोचा-समझा सिलसिला चल रहा है,तो वहां यात्रा आम लोगों से जुड़े मुद्दों को एक प्रभावशाली और मजबूत आवाज बनकर उभरी है. खरगे ने सियासी दलों के नेताओं से अपील की है कि उम्मीद है कि आप सब इसमें शामिल होकर यात्रा के संदेश और भावों को मजबूती प्रदान करेंगे.

Also Read: Bareilly News: भारत जोड़ो यात्रा, साथ चल रहे लोगों की उम्मीद बने राहुल गांधी, कही ये बात
वोट बैंक खिसकने का डर भी बड़ा कारण

भारत जोड़ो यात्रा में उत्तर भारत के दल कांग्रेस के साथ खड़े नहीं हुए हैं.बताया जाता है कि कांग्रेस के वोट बैंक के आधार पर ही उत्तर भारत के ज्यादातर राजनीतिक दल खड़े हुए हैं. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आरएलडी, जदयू और आरजेडी सबके मतदाता कभी कांग्रेस के ही पारंपरिक मतदाता रहे हैं.सबसे नजदीक में आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस के वोट बैंक को हथियाकर ही खड़ी हुई है. ऐसे में यदि कांग्रेस और राहुल गांधी मजबूत होते हैं,तो इनका चिंतित होना स्वाभाविक है.क्योंकि, इससे उनका आधार वोट खिसकने का खतरा पैदा हो सकता है.

इन राज्यों से गुजरी यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 07 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया था.अब तक भारत जोड़ो यात्रा 11 राज्यों का सफर तय कर चुकीं है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा, दिल्ली, और यूपी शामिल हैं. इस दौरान इन राज्यों के 60 से अधिक जिलों को कवर किया गया है.अभी भी राहुल गांधी को करीब 400 किमी का सफर तय करना है.राहुल गांधी इस दौरान तीन राज्यों पंजाब, हिमांचल और जम्मू-कश्मीर से गुजरेंगे.इस तरह कुल 150 दिन में भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों में करीब 4000किमी की दूरी पैदल तय कर लेगी.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel