25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश यादव ने जेवर कोतवाल के वायरल वीडियो पर कसा तंज, कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में बढ़ते अपराध पर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने शनिवार किो कहा कि 17 दिसंबर को बदायूं में 10 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना विचलित करने वाली है. उन्नाव में भी किशोरी से दुष्कर्म की वारदात हुई.

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की बदहाल होती कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने रविवार को जेवर कोतवाल और एक नागरिक के बीच हो रही बातचीत को निशाना बनाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि व्यापारी लूटे जा रहे हैं. महिलाएं अपमानित हो रही हैं. बच्चियों से दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही हैं.

जेवर कोतवाल के रवैया खराब

अखिलेश यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण में पुलिस का रवैया शर्मनाक है. ग्रेटर नोएडा में 12वीं की एक नाबालिग छात्रा के गायब होने पर जब 5 दिन बाद भी सुराग नहीं मिला तो घरवालों का चिंतित होना लाजिमी था. स्थानीय जेवर कोतवाल का जवाब था कि ‘लड़की गायब है तो मेरी जेब में तो नहीं है जो निकाल कर दे दूं.’ अब तो पुलिस कोर्ट के आदेश को भी दबा रही है.

Also Read: Gorakhpur Accident: साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में स्कूल बस पलटी, एक की मौत, चालक समेत छह बच्चे घायल
अखिलेश ने गिनायीं दुष्कर्म की घटनाएं

सपा अध्यक्ष ने कहा कि 17 दिसंबर को बदायूं में 10 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना विचलित करने वाली है. पीड़िता मेडिकल कॉलेज में अपनी बीमार मां के साथ आई थी. उन्नाव में भी किशोरी से दुष्कर्म की वारदात हुई. भाजपा राज में व्यापारी सबसे ज्यादा प्रताड़ित किए जा रहे हैं. गुरुवार की रात एक व्यापारी को असलहा लगाकर लूट लिया गया. सर्राफ से 12 लाख की लूट हुई. एक किराना कारोबारी से 15 लाख की लूट हुई और सर्राफ के ज्वैलरी भरे बैग को छीन लिया गया.

पुलिस जांच के नाम पर कर रही खानापूर्ति

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आये दिन लोगों को पुलिस और अपराधी दोनों की मार झेलनी पड़ रही है. कानपुर में पुलिस ने एक व्यापारी को पीट-पीट कर मार डाला. अपराधी कभी भी कहीं भी किसी को लूट रहे हैं. पुलिस की गश्त और चौकसी सिर्फ पुलिस थानों और चौकियों तक सीमित है. बेखौफ बदमाश व्यापारियों का दूर-दूर तक पीछा कर अपना शिकार बना रहे हैं. अपहरण, हत्या, लूट और छेड़छाड़ की घटनाएं रोज ही घट रही हैं. पुलिस का छोटा-बड़ा अमला जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना फर्ज निभा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=xO_q367PiUw&t=16s

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel