25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: चर्चित नगला परसी कांड में 28 साल बाद सभी आरोपी बरी, 11 के खिलाफ CBCID ने दी थी चार्जशीट

अलीगढ़ के थाना दादों के नगला परसी में ईंट भट्टा कांड में 11 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, मामले में एडीजे विशेष एस एसटी कोर्ट ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया है. सीबीसीआईडी ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी.

Aligarh News: 28 साल पहले बसपा सुप्रीमो मायावती के संज्ञान लेने के बाद अलीगढ़ के थाना दादों के नगला परसी में ईंट भट्टा कांड में 11 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, मामले में एडीजे विशेष एस एसटी कोर्ट ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया है. सीबीसीआईडी ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी.

28 साल पहले हुआ था नगला परसी कांड

बचाव पक्ष के वकील संजय शर्मा ने मीडिया को बताया कि, 30 नवंबर 1994 को दादों थाने के नगला परसी में एक ईंट भट्टे पर कुछ बदमाशों ने धावा बोलकर काम करने वाले मजदूरों के परिवार से मारपीट, लूटपाट, डकैती, 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया था. ईंट भट्टा के मुनीम श्यौराज सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था.

11 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी चार्जशीट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने नगला परसी कांड पर आवाज उठाई थी. जिसके बाद तत्कालीन एसओ को निलंबित किया गया था और मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. प्रकरण पर सीबीसीआईडी ने जांच कर 2002 में 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दी थी.

4 की हो चुकी मौत, अन्य 7 बरी

नगला परसी ईंट भट्टा कांड में कोर्ट में 11 गवाह में से 10 पेश किए गए थे. आरोपियों को पहचानने में असमर्थता जाहिर करने पर एडीजे विशेष एसएसटी कोर्ट ने 28 साल बाद संदेह के आधार पर सभी आरोपियों को बरी कर दिया. मामले में 4 आरोपित जगन, श्रीपाल, हरप्रसाद, मदना उर्फ मदन की मौत हो चुकी है. मामले में अन्य जीवित आरोपित भगत, अतरपाल, धर्मपाल, अतर सिंह, पप्पू, भूरे, रणवीर को बरी कर दिया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel