25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्र देव सिंह ने किया अपर्णा यादव का स्वागत, कहा- सपा के शासन में बेटियां नहीं थी सुरक्षित

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में आज अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं

Aparna Yadav Join BJP: यूपी विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सपा और बीजेपी के बीच पार्टी छोड़ने वालों के बीच जंग छिड़ी है. इस बीच आज बीजेपी ने सपा को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, आज मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. स्वतंत्र देव सिंह ने अपर्णा का स्वागत करते हुए सपा पर हमला बोला है.

सपा शासन में बेटियां नहीं थी सुरक्षित- स्वतंत्र देव सिंह

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, मैं अपर्णा यादव जी का हृदय से स्वागत करता हूं. पश्चिम यूपी में चुनाव होने वाला है और SP के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम उ.प्र. में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी. अपर्णा को शुरू से लगता था कि योगी जी के शासन में एक अच्छा सुशासन है.

मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले- अपर्णा यादव

बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि, मैं पार्टी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया. मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं. अपर्णा 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन इस चुनाव में वह बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थी.

Also Read: UP Chunav 2022 Live Updates: भाजपा में शामिल हुईं मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव, अखिलेश को बड़ा झटका
2017 में लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव

अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्‍नी हैं. प्रतीक यादव राजनीति से कोसों दूर हैं, वहीं अपर्णा यादव किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपर्णा यादव ऐसे में समय में बीजेपी में शामिल हुई हैं, जब बीजेपी के कई विधायक और मंत्री इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी के लिए यह डैमेज कंट्रोल करने का एक बड़ा अवसर है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel