24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली कॉलेज का 1857 की क्रांति में था मुख्य योगदान, क्रांतिकारियों ने अंग्रेज प्रिंसिपल की ले ली थी जान

बरेली कॉलेज के शिक्षक मौलवी महमूद हसन और फ़ारसी शिक्षक कुतुब शाह समेत तमाम राष्ट्रवादी छात्र आंदोलन में कूद गए.बरेली कॉलेज में हुकूमत के खिलाफ तमाम बैठक होती थी. इसका कॉलेज के प्रिंसिपल ने विरोध किया.इससे खफा क्रांतिकारियों ने कॉलेज के प्रिंसपल डॉ.कारलोस बक को मौत के घाट उतार दिया.

Bareilly News: जंग-ए-आजादी की लड़ाई में बरेली की मुख्य भूमिका थी.रुहेला सरदारों की फौज के साथ ही क्रांतिकारी छात्रों ने भी अंग्रेजी हुकूमत से मुकाबला किया था. बरेली कॉलेज, बरेली तक जंग-ए-आजादी की लड़ाई की चिंगारी पहुंच गई. इसके बाद क्रांतिकारी छात्रों ने जंग-ए-आजादी का विरोध करने वाले कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.कारलोस बक को भी मौत के घाट उतार दिया था.

जंग-ए-आजादी की लड़ाई को जारी रखा

बरेली में स्थित बरेली कॉलेज की स्थापना वर्ष 1837 में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान हुई थी, लेकिन जब अंग्रेजों के खिलाफ 1857 में क्रांति का बिगुल बजा तो रुहेलखंड में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की बागडोर रुहेला सरदार खान बहादुर खान ने संभाल ली. रुहेला सरदार के नेतृत्व में क्रांतिकारी अंग्रेजों से लोहा ले रहे थे. बरेली कॉलेज के शिक्षक मौलवी महमूद हसन और फ़ारसी शिक्षक कुतुब शाह समेत तमाम राष्ट्रवादी छात्र आंदोलन में कूद गए.बरेली कॉलेज में हुकूमत के खिलाफ तमाम बैठक होती थी. इसका कॉलेज के प्रिंसिपल ने विरोध किया.इससे खफा क्रांतिकारियों ने कॉलेज के प्रिंसपल डॉ.कारलोस बक को मौत के घाट उतार दिया. कॉलेज के क्रांतकारी छात्रों ने ब्रिटिश हुकूमत के दौरान छात्र हित में सबसे बड़ी 110 दिन की हड़ताल की.इ स दौरान छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सीनियर छात्रों ने जूनियरों को जुबली पार्क में पढ़ाया, लेकिन जंग-ए-आजादी की लड़ाई को जारी रखा.

Also Read: बरेली की नौमहला मस्जिद में नमाज के साथ अंग्रेजों के खिलाफ बनती थी रणनीति, यहां से जली 1857 क्रांति की अलख
राष्ट्रभाषा हिंदी के लिए हुआ आंदोलन

बरेली कॉलेज से जंग-ए-आजादी के साथ ही राष्ट्रभाषा हिंदी को बचाने के लिए भी आंदोलन हुआ था.प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर वर्ष 1965 में राष्ट्रभाषा हिंदी के आंदोलन तक में बरेली कॉलेज की मुख्य भूमिका रही है.स्वतंत्रता संग्राम की तमाम निशानी मौजूद हैं.इन्ही में से एक बरेली कॉलेज की इमारत भी है.ये इमारत सिर्फ एक शिक्षण संस्थान ही नहीं, बल्कि इस इमारत के सीने में आजादी की लड़ाई की तमाम कहानियां दफन हैं.

185 वर्ष पुराना कॉलेज

ब्रिटिश हुकूमत ने वर्ष 1837 में देश में 4 कॉलेज खोले थे.इसमें मुंबई, कोलकाता, अजमेर और बरेली में कॉलेज खोला गया था.बरेली कॉलेज जंग ए आजादी के साथ ही तमाम यादों को सजोएं हुए है.

आजाद छात्रावास का राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान

बरेली कॉलेज के शिक्षक और छात्रों का जंग-ए-आजादी की लड़ाई में मुख्य योगदान है. इसके साथ ही वर्ष 1906 में आजाद हॉस्टल बनाया गया था. हॉस्टल में कुल 72 कमरे हैं. इनमें 68 कमरे छात्राओं के रहने के लिए बने हुए हैं. बरेली कॉलेज के आजाद छात्रावास ने 1929 से 1943 तक राष्ट्रीय आंदोलनों में अहम भूमिका निभाई थी.

Also Read: बरेली सेंट्रल जेल में पहले PM जवाहर लाल नेहरू 6 महीने रहे थे कैद, जानें कैदी नंबर 582 के कुछ अनछुए किस्से

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel