25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद पहुंचा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, QR कोड के साथ लगे पोस्टर, देखने की अपील

Aligarh News: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद अब यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तक पहुंच गया है. डॉक्यूमेंट्री के समर्थन में एएमयू कैंपस में पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही बारकोड लगाकर डॉक्यूमेंट्री देखने की अपील की गई है.

Aligarh News: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद अब यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh) तक पहुंच गया है. डॉक्यूमेंट्री के समर्थन में एएमयू कैंपस (AMU Campus) में पोस्टर लगाए गए हैं. आनन-फानन में एएमयू प्रॉक्टर ने पोस्टरों को हटवाया है. पोस्टरों पर बारकोड लगाकर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री देखने की अपील की गई है. फिलहाल एएमयू अधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी तलाशने में जुटे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने चार स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं.

अज्ञात लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में चार जगहों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों के साथ बारकोट भी लगाए गए हैं और लोगों से डॉक्यूमेंट्री देखने की अपील की गई है. पोस्टर लगाने की जानकारी होने पर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली खान ने पोस्टरों को हटवा दिया. सूत्रों ने बताया अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह पोस्टर लगाए गए हैं.  फिलहाल एएमयू प्रशासन सीसीटीवी के जरिए आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है.

Also Read: Aligarh: अलीगढ़ में ढाबे पर दो समुदाय में विवाद के बाद पथराव, पुलिस फोर्स तैनात, इस बात पर हुई थी कहासुनी…
क्या कहा प्रॉक्टर ने…

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली खान ने कहा कि कैंपस में जिस जगह अंधेरा था उसी जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर को किसी बाहरी शरारती एलिमेंट ने लगाए हैं. जैसे सिक्योरिटी गार्ड की जानकारी हुई, वैसे ही इन पोस्टरों को हटवा दिया गया है. वसीम अली ने आगे कहा, इन पोस्टरों को लगाने में एएमयू के किसी भी व्यक्ति का कोई भूमिका नहीं है. इस पोस्ट के साथ क्यूआर कोड भी दिया गया है. ऐसे में क्यूआर को स्कैन कर डॉक्यूमेंट्री देख सकते हैं

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel