25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भारत जोड़ो यात्रा’! कौशांबी में कांग्रेसियों ने एक-दूसरे पर जमकर चलाए लाठी-डंडे, जानें वजह

Kaushambi News: उत्‍तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसी आपस में भीड़ गए. कांग्रेसियों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलाए. इसके चलते कई राहगीर और पटरी दुकानदार भी प्रभावित हुए.

Kaushambi News: उत्‍तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसी आपस में भीड़ गए. कांग्रेसियों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलाए. जहां दो गुटों में भिड़ंत के चलते अफरा तफरी मच गई. इसके चलते कई राहगीर और पटरी दुकानदार भी प्रभावित हुए. इस दौरान किसी को चोट आई तो किसी का ठेला ही पलट दिया गया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पीसी सदस्य और पूर्व प्रधान के दो गुट पद यात्रा के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय राय के साथ चलने को लेकर आपस में भिड गए. एएसपी समर बहादुर ने बताया कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा के पास कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के साथ चलने को लेकर कांग्रेसियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मारपीट कर अराजकता फैलाने वाले दो लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है.

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा जारी

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 7 सितंबर से भारत को एकजुट करने और मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. भारत जोड़ा यात्रा से बढ़ती कट्टरता को खत्म करने, बेरोजगारी और सामाजिक आसमंताओं के विरोध में निकाली जा रही है, जो देश के 12 राज्य एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजर रही है.

इस दौरान यूपी में भी कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले सभी जनपदों में भारत जोड़ो यात्रा निकालने का फैसला लिया है. इसमें हर जिले से कांग्रेसी शामिल होंगे. यूपी में निकलने वाली यात्रा में 100 से 500 तक कांग्रेसी पदयात्रा करेंगे. फिलहाल बताते चलें कि पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी लोगों की पहचान कर रही है. तहरीर मिलने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई करेंगी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel